सीबीआई रेड को लेकर केंद्र सरकार से दो-दो हाथ कर रहे अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को नया दावा किया। उन्होंने कहा कि सीबीआई को विपक्षी पार्टियों को निशाना बनाने और जो ‘लाइन’ पर नहीं आए उसे खत्म कर देने के लिए कहा गया है। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘एक सीबीआई अफसर ने कल मुझसे कहा कि उनसे सभी विपक्षी पार्टियों को निशाना बनाने और रास्ते पर नहीं आने वालों को खत्म कर देने के लिए कहा गया है।’
केजरीवाल 15 दिसंबर से ही सीबीआई के जरिए केंद्र सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं। उस दिन उन्होंने सबसे पहले ट्वीट कर बताया कि सीबीआई ने उनके दफ्तर पर छापा मारा है। बाद में उन्होंने मीडिया से कहा कि सीबीआई उनके ऑफिस में वे फाइलें ढूंढ रही थी, जिनके आधार पर अरुण जेटली के फंसने का खतरा है। 17 दिसंबर को आप नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अरुण जेटली पर डीडीसीसी अध्यक्ष रहते हुए अनयिमितता करने के आरोप लगाए और उनके इस्तीफे की मांग की। जेटली और भाजपा ने यह मांग सीधे खारिज कर दी। इसके बाद शुक्रवार को केजरीवाल ने एक बार फिर ट्विटर के जरिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा।
Read Also:
Inside Story: शीला दीक्षित को भी था राजेंद्र कुमार पर शक, गुपचुप मिला करते थे अरविंद केजरीवाल से
AAP ने गिनाए फाइलों में दर्ज जेटली को फंसाने वाले आरोप, मांगा इस्तीफा
PM को ‘कायर’ कहने पर माफी नहीं मांगी तो केजरीवाल को मिलने का वक्त नहीं देंगे मोदी के मंत्री
मोदी सरकार खिलाफ नारेबाजी करते हुए सूख गया AAP सांसद भगवंत मान का गला, PM ने पिलाया पानी
जानिए, केजरीवाल के सेक्रेटरी राजेंद्र कुमार के पीछे क्यों पड़ गए खेतान के पूर्व सचिव आशीष जोशी?
अपने हुए शिकार तो मेरे होश उड़ गए ‘ईमान बहादुर के’
मेरे ऑफिस में अरुण जेटली को फंसाने वाली फाइल ढूंढ़ रही थी सीबीआई: अरविंद केजरीवाल

