गुजरात के विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) को सूबे में नया पार्टनर मिल गया है। वहां दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप का भारतीय ट्राइबल पार्टी यानी बीटीपी से गठजोड़ हुआ है। रविवार (एक मई, 2022) को मजदूर दिवस के मौके पर इस बात की घोषणा खुद केजरीवाल ने भरूच में एक जन सभा के दौरान की। उन्होंने इसके साथ ही सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को चुनौती दी और कहा कि वह उन्हें आने वाले चुनावों में हराकर दिखाएंगे। इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि देश के दो सबसे अमीर आदमी गुजरात से आते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी अमीरों के साथ खड़ी हैं।
भरूच में आदिवासी संकल्प महासम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में हमारी पहली पब्लिक रैली है और हम ये आदिवासी इलाके में कर रहे हैं। पहले आदिवासियों के साथ अंग्रेजों ने अन्याय किया, फिर हमारे देश के ही लोगों ने आदिवासियों का शोषण किया। उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स के नाम पर उनको विस्थापित किया गया।
कांग्रेस और बीजेपी अमीरों के साथ: दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के दो सबसे अमीर आदमी गुजरात से आते हैं और देश के सबसे गरीब आदिवासी भी गुजरात से ही आते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी अमीरों के साथ खड़ी हैं। अमीरों को और अमीर बना रही है। आम आदमी पार्टी गरीबों के साथ खड़ी है। केजरीवाल ने गुजरात के लोगों से कहा कि मैं आपको कहता हूं कि हमें एक मौका दे दो हम आपकी गरीबी दूर कर देंगे। हम लोग आपके साथ खड़े हैं और हम गरीबों और आम लोगों की पार्टी हैं।
गुजरात के लोगों से दिल का रिश्ता: अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन में कहा कि गुजरात के लोग बहुत इमोशनल होते हैं और दिल से काम करते हैं। यहां के लोग एक बार किसी से प्यार करें तो जिंदगी भर निभाते हैं। उन्होंने कहा, “केजरीवाल भी बहुत इमोशनल है और दिल से काम करता है। केजरीवाल भी एक बार किसी से प्यार करे तो जिंदगी भर साथ निभाता है। आज मैं गुजरात के लोगों के साथ दिल से दिल का रिश्ता बनाने आया हूं।”
हम भविष्य बदल सकते: उन्होंने कहा कि मुझे राजनीति करनी नहीं आती, मुझे गंदी पॉलिटिक्स नहीं आती। मुझे चोरी और भ्रष्टाचार करना नहीं आता। मुझे सिर्फ काम करना आता है। भरूच में दिल्ली के स्कूलों का हवाला देते हुए उन्होंने दावा किया कि गुजरात में स्कूलों की स्थिति वास्तव में खराब है। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, “गुजरात में 6,000 सरकारी स्कूल हैं, जिन्हें बंद कर दिया गया है। कई अन्य जर्जर स्थिति में हैं। लाखों बच्चों का भविष्य बाधित हो गया है। हम इस भविष्य को बदल सकते हैं। जिस तरह से हमने दिल्ली में स्कूल बदले हैं।” उन्होंने सत्तारूढ़ बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि आप इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों में उसे हरा देगी।
सीएम केजरीवाल ने कहा, “भाजपा गुजरात में परीक्षाओं के दौरान पेपर लीक में विश्व रिकॉर्ड बना रही है। मैं गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को बिना पेपर लीक के एक भी परीक्षा आयोजित करने की चुनौती देता हूं।” अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के लोगों से कहा, “हमें एक मौका दो। अगर मैं इस मौके पर स्कूलों में सुधार नहीं करता तो आप मुझे बाहर निकाल सकते हैं।”