Delhi News: राजधानी दिल्ली में सियासी पारा विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) की आहट के साथ ही तेजी से चढ़ रहा है। पिछले लगभग 5 महीनों से जेल में बंद अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गैरमौजूदगी में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (Aam Adami Party) मुसीबतों का सामना कर रही है। वहीं आज आम आदमी पार्टी को उसके ही 5 पार्षदों ने झटका देते हुए BJP से हाथ मिला लिया और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ले ली है।

आप की ‘झाड़ू’ छोड़कर बीजेपी का ‘कमल’ थामने वाले पांचों ही पार्षदों ने आज दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और लोकसभा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी की मौजूदगी में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ली है। इस डेवेलपमेंट को विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी में एक बड़ी सियासी उठापटक के तौर पर देखा जा रहा है।

एक दिन की छुट्टी के लिए 5 साल के मासूम को उतारा मौत के घाट, दिल्ली के मदरसे में हैरान करने वाली घटना

दिल्ली के किन इलाकों के पार्षदों ने छोड़ी AAP?

आम आदमी पार्टी के पांचों पार्षदों का जिक्र करें तो ये वार्ड 178, वार्ड 28, वार्ड 30, वार्ड 180 और वार्ड 177 के पार्षद हैं। इनके नाम सुगंधा बिधूड़ी, राम चंद्र, पवन सहरावत, मंजू निर्मल, ममता पवन शामिल हैं। बता दें कि बवाना के दो बदरपुर बॉर्डर, तुगलकाबाद के एक-एक पार्षद ने पाला बदलते हुए बीजेपी की सदस्यता ली है।

गौरतलब है कि दिल्‍ली के कथित शराब घोटाला मामले में हाल ही पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को जमानत मिली थी। वहीं सांसद संजय सिंह भी जमानत पर बाहर हैं लेकिन पार्टी के संयोजक और मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल अभी भी जेल में बंद हैं। ऐसे में विधानसभा चुनाव के लिहाज से सारी जिम्मेदारी आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओं पर आ गई है। यह देखना भी अहम होगा कि क्या दिल्ली के सीएम विधानसभा चुनाव से पहले जेल से बाहर आ भी पाते हैं या नहीं।

‘BJP एक ऐसी पार्टी है जिसने माया-मुलायम…’, ओम प्रकाश राजभर बोले- भाजपा ने अनुप्रिया पटेल और संजय निषाद को भी नेता बनाया

BJP ने तेज किया चुनावी अभियान

दूसरी ओर आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी ने अपनी चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं, और पार्टी के नेता जमीनी स्तर पर जनसंवाद और कार्यकर्ताओं से बातचीत कर पार्टी के लिए सकारात्मक माहौल बनाने के लिए काम कर रहे हैं।

ध्यान देने वाली बात यह भी है कि बीजेपी का प्रदर्शन लोकसभा चुनाव में अच्छा रहा था। पार्टी ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन के बावजूद दिल्ली प्रदेश में सभी सातों सीटें जीती थीं।