तकरीबन 27 माह बाद सीतापुर की जेल से निकलने के बाद आजम खान किन लोगों से नाराज हैं? इस बात पर उनका कहना था कि वो इस हैसियत में नहीं हैं कि किसी से नाराज हो सकें। उनका कहना था कि नेता जी मुलायम सिंह से उनके रिश्ते बहुत अच्छे हैं। वो बहुत बड़ी शख्सियत हैं। उनका कहना था कि मेरे जिनसे रिश्ते बनते हैं हमेशा रहते हैं। सामने वाला कुछ भी कहे पर उनकी तरफ से रिश्ता हमेशा रहता हैं।

दरअसल आजम खान से सवाल किया गया था कि क्या उन्हें मनाने के लिए सपा कपिल सिब्बल को राज्य सभा भेजना चाहती है। कपिल सिब्बल पर उनका कहना था कि वो बड़े आदमी हैं। जो भी पार्टी उन्हें ऊपरी सदन में भेजेगी ये उसके लिए फख्र की बात होगी। खास बात है कि ये चर्चा आम है कि कपिल सिब्बल कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले हैं। वो सपा के टिकट पर यूपी से राज्यसभा जा सकते है। आजम खान भी कपिल सिब्बल को राज्यसभा भेजने की पैरवी कर रहे हैं। आजम खान का केस कपिल सिब्बल ने लड़ा था।

कपिल सिब्बल का राज्यसभा कार्यकाल जुलाई में खत्म होने वाला है। ऐसे में यह कयास लगाया जा रहा है कि कपिल सिब्बल इस बार समाजवादी पार्टी के टिकट पर राज्यसभा जा सकते हैं। यह कयास इसलिए भी लगाया जा रहा है क्योंकि कपिल सिब्बल फिलहाल कांग्रेस से नाराज चल रहे हैं। राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस के तीन दिवसीय चिंतन शिविर में भी सिब्बल शामिल नहीं हुए थे। सिब्बल ग्रुप 23 के नेता हैं जो पार्टी में बदलाव के समर्थक हैं।

गौरतलब है कि आजम के जेल से निकलने के बाद माना जा रहा है कि वो अखिलेश यादव से नाराज हैं। आजम खान लखनऊ में सोमवार को विधान सभा पहुंचे थे। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष के कक्ष में विधानसभा सदस्य के पद की शपथ ली। उसके बाद से आजम किसी से नहीं मिले। वह रामपुर निकल गए। उनका मुलायम सिंह से भी न मिलने जाना सभी को खटक रहा है।

उधर, सपा के बागी शिवपाल और आजम खान के बीच बढ़ती नजदीकी से अखिलेश यादव की चिंता बढ़ गई है। लेकिन बेटे के लिए अब मुलायम सिंह यादव खुद एक्टिव होते दिख रहे हैं। खबर है कि वो खुद रामपुर आकर आजम खान से मुलाकात कर सकते हैं। इस दौरान उनके साथ अखिलेश यादव भी होंगे।