यूपी के उन्नाव जिले में नवरात्र के अंतिम दिन कन्या भोज के दौरान दुकान में आग लगने से एक बच्ची की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गईं। इस दर्दनाक घटना पर मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन से 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने तीनों घायल बच्चियों का फौरन इलाज कराने का भी निर्देश दिया। उन्होंने घटना पर गहरा दुख जताया।
दुकान में रखे पेट्रोल के बगल में ही हवन हो रहा था : दरअसल माखी थाना क्षेत्र निस्पंसरी गांव निवासी एक किराना व्यापारी के यहां सोमवार को महानवमी पर कन्या भोज का आयोजन किया गया था। दुकान में अन्य सामानों के अलावा पेट्रोल और डीजल भी रखे थे। हवन-पूजन के बीच अचानक पेट्रोल में आग लग गई। जब तक लोग उसे बुझा पाते, उसके पहले ही उसकी चपेट में आकर एक बच्ची की मौत हो गई तथा तीन अन्य बुरी तरह झुलस गईं।
National Hindi News, 8 October 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
नवरात्र का अंतिम दिन बना काल : नवरात्र के अंतिम दिन महानवमी पर कन्या भोज का आयोजन करने की परंपरा रही है। इस दिन लोग आसपास की बच्चियों को बुलाकर उन्हें भोजन कराते हैं और देवी की तरह उनका पूजन करते हैं। लेकिन निस्पंसरी गांव में हुई इस घटना ने बच्ची की जान ले ली। इस हृदयविदारक घटना ने महानवमी के दिन उस बच्ची की जान ले ली। साथ ही तीन अन्य बच्चियों को जीवनभर के लिए पीड़ा दे गई। दुकान पर पेट्रोल-डीजल रखने वालों को सुरक्षा मानकों का प्रयोग किए बिना उसके बगल में हवन-पूजन करना इस घटना की बड़ी वजह है।
सीएम ने मृत बच्ची के परिजनों को दो लाख रुपए की मदद दी : गोरखपुर गए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को संज्ञान में लिया और बच्ची की मौत और तीन अन्य के घायल होने पर गहरा दुख जताया। उन्होंने जिला प्रशासन से 24 घंटे के अंदर मामले की जांच कर रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि घायल बच्चों का तत्काल उचित इलाज कराया जाए। मुख्यमंत्री ने मृत बच्ची के परिजनों को दो लाख रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की।