मुजफ्फरनगर की एक कागज फैक्ट्री में काम करने वाली एक दलित महिला मजदूर के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि समीर नाम के व्यक्ति को कल गिरफ्तार किया गया था और उसने इस अपराध में अपनी संलिप्तता को स्वीकार कर लिया है। बसपा विधायक के एक रिश्तेदार समेत तीन लोगों ने पिछले सप्ताह बसपा विधायक द्वारा संचालित कारखाने में 38 वर्षीय महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया और फिर उसकी हत्या कर दी।  पुलिस ने कहा कि, समीर ने बताया कि बलात्कार करने के बाद महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गयी। पुलिस फरार चल रहे अन्य अपराधियों की तलाश कर रही है।