Maharashtra Road Accident: महाराष्ट्र में गोवा-मुंबई हाईवे पर गुरुवार (19 जनवरी, 2023) को तड़के सुबह ट्रक और कार की भयानक टक्कर में 9 लोगों की मौत हो गई है। मरने वाले 9 लोग मारुति की ईको कार में थे। इस हादसे में एक 4 साल की बच्ची के अलावा बाकी सभी की मौत हो गई है। बच्ची का भी इलाज चल रहा है।
सुबह 4 बजकर 45 मिनट पर हुआ हादसा
यह सड़क हादसा रेपोली गांव में हुआ है, जो मुंबई से 130 किलीमीटर की दूरी पर है। यह दुर्घटना आज सुबह 4.45 बजे हुई है। मुंबई पुलिस के सुपरीटेंडेंट सोमनाथ घार्गे ने कहा कि ये लोग रतनागिरि जिले के गुहागर के हेदवी गांव के रहने वाले थे और वे मुंबई की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार की ट्रक से टक्कर हो गई, जिस कारण यह बड़ा हादसा हो गया। पुलिस को जैसे ही घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने बचाव अभियान शुरू कर दिया।
मरने वालों में महिलाओं और पुरुषों समेत एक बच्ची भी शामिल
उन्होंने बताया कि मरने वालों में एक बच्ची, तीन महिलाएं और पांच पुरुष शामिल हैं। उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सिर्फ एक चार साल बच्ची की इस हादसे में जिंदा बची है, जिसका माणगांव में इलाज चल रहा है।
ट्रक चालकों के लिए कानून लाएगी सरकार
वहीं, सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि ट्रक चालकों के लिए कानून लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ट्रक चालकों के काम के घंटे निर्धारित करने के लिए यह कानून लाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि 2025 के समाप्त होने से पहले सड़क दुर्घटनाओं को 50 प्रतिशत तक कम करने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सड़क मंत्रालय सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए प्रतिबद्ध है और सड़क सुरक्षा के सभी 4ई- इंजीनियरिंग, प्रवर्तन, शिक्षा और आपात स्थिति देखरेख के क्षेत्र में कई कदम उठाए गए हैं।