Maharashtra Accident: महाराष्ट्र के नासिक-शिरडी रोड (Nasik-Shirdi Road) पर एक सड़क दुर्घटना (Road Accident) हो गई। इस हादसे में 10 लोगों की जान (10 People Died) चली गई। नासिक पुलिस (Nasik Police) ने इस हादसे के बारे जानकारी देते हुए न्यूज एजेंसी एएनआई से बताया कि ये हादसा उस समय हुआ जब नासिक-शिरडी राजमार्ग पर पथारे के पास साईं बाबा के भक्तों को ले जा रही बस के ट्रक से टकरा जाने से 10 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
Nasik-Shirdi हाइवे पर हुआ हादसा
शिरडी जाने वाले साईं के श्रद्धालुओं से सवार एक बस शुक्रवार को नासिक-शिरडी हाइवे पर सड़क हादसे का शिकार बन गई जब वो एक तेज गति से आते हुए ट्रक से जा टकराई। दोनों वाहनों में आमने- सामने से जोरदार टक्कर हुई थी। इस हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए। आस-पास से गुजरने वाले राहगीरों को भी इस हादसे की वजह चोट आईं। 10 लोगों ने मौके पर ही अपनी जान गवां दी, जबकि 6 लोग हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पाथेर गांव के पास हुआ था Accident
मुंबई के उल्हासनगर से साईं भक्तों का एक दल शिरडी में दर्शन के लिए निकला था। साईं भक्तों की इस टोली में कुल 50 लोग थे जो कि एक लग्जरी बस से शिरडी के लिए रवाना हुए थे। जब बस नासिक-शिरडी हाइवे पर पाथेर गांव के पास पहुंची तब ये हादसा हुआ था। हादसे में घायलों की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है जिससे मौत के आंकड़े बढ़ भी सकते हैं। फिलहाल सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
7 Womens and 3 Man की हादसे में हुई मौत
इस बस में कुल 50 साईं भक्त सवार थे। ये सभी मुंबई के आस-पास के इलाकों के रहने वाले थे। हादसे में कुल 10 लोगों ने अपनी जान गंवाई है जिसमें 7 महिलाएं और 3 पुरुष थे। रोड एक्सीडेंट की जानकारी मिलते ही महाराष्ट्र पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे में घायलों की मदद की। पुलिस ने घायल लोगों को साईंबाबा अस्पताल में भर्ती करवाया।