राजधानी में कोरोना संक्रमण की स्थिति कमोबेश एक जैसी बनी हुई है। बुधवार को भी मंगलवार जैसे आंकड़े सामने आए। बीते चौबीस घंटे में कोविड-19 के 766 नए मामले आए। पांच और मरीजों की मौत हो गई। इस दौरान संक्रमण दर 1.37 फीसद रही। जबकि मंगलवार को भी 756 नए मामले आए, पांच मरीजों की मौत हुई थी और संक्रमण दर 1.52 फीसद थी।
हालांकि उससे एक दिन पहले यानि सोमवार को दिल्ली में कोविड-19 के 586 नए मामले आए थे, जबकि चार मरीजों की जान गई थी। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को साझा किए गए आंकड़ों से मिली। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इसी के साथ दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,53,428 हो गई है, जबकि मृतकों की संख्या 26,086 हो गई है। दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 804 नए मामले आए थे और 12 मरीजों की जान गई थी, जबकि संक्रमण दर 1.50 फीसद दर्ज की गई थी।
गौतमबुद्ध नगर : कोरोना के 80 नए मामले
गौतमबुद्ध नगर जिले में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 80 नए मरीज मिले हैं। हालांकि विगत चौबीस घंटे में संक्रमण से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। वहीं 139 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब सक्रिय मरीज घटकर 489 रह गए हैं। इनमें 25 मरीजों का इलाज शहर के अलग-अलग कोविड अस्पतालों में चल रहा है। वहीं, अन्य मरीज गृह एकांतवास में हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार नए मरीज मिलने से कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 97,450 हो गई है। इनमें 489 मरीजों की संक्रमण से मौत हुई है।
जिले में 96,389 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना से स्वस्थ होने की दर 99 फीसद से अधिक है। जिले में संक्रमण की रफ्तार पर रोक लगाने के लिए जांच और टीकाकारण पर जोर दिया जा रहा है। अब तक कोरोना से 19 लाख 46 हजार 126 संदिग्धों की जांच की गई है।