हरियाणा के करनाल जिले के हरीसिंह पूरा गांव में एक बच्ची 50 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई। 18 घंटे बाद बच्ची का शव बोरवेल से रेस्क्यू कर निकाला गया। मृत बच्ची का नाम शिवानी बताया जा रहा है। दरअसल परिवार वालों को रविवार को रात के करीब 9 बजे पता लगा कि शिवानी पास के बोरवेल में गिर गई है।
मोबाइल रिकार्डिंग से पता चला: बता दे कि मोबाइल रिकॉर्डिंग में ग्रामीणों ने देखा कि शिवानी बोरवेल में गिरी है। रात करीब साढ़े नौ बजे पुलिस की पीसीआर और कानूनगो रोहताश, पटवारी शिवप्रकाश गांव में पहुंचे। पूरे मामले की जानकारी करने के बाद उन्होंने यह जानकारी उच्च अधिकारियों को दी।
Hindi News Today, 04 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
बच्ची की जान नहीं बचाई जा सकी: इस घटना की जानकारी पुलिस और एनडीआरएफ की टीम को दी। रिपोर्ट के मुताबिक बोरवेल बहुत गहरा था लेकिन बच्ची 50 फिट की गहराई पर जाकर फंस गई थी। इसकी जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ की टीम ने अपने अधिकारियों को सूचना देकर रेस्क्यू ऑपरेशन लॉच कर दिया। इस ऑपरेशन के द्वारा बच्ची की जान तो नहीं बचाई जा सकी लेकिन गिरने के 18 घंटे बाद बच्ची की शव को बाहर निकाला लिया गया ।
इससे पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना: बता दें कि इससे पहले तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले के एक गांव में बोरवेल में गिरे दो साल के बच्चे की मौत हो गई थी। बच्चे का नाम सुजीत विल्सन था। कई दिन तक सुजीत को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। विपक्षी पार्टी के नेताओं ने सही ढंग से रेस्क्यू न कराने के सरकार पर आरोप लगाए थे। बच्चे की लाश बरामद होने के बाद उसका मनाप्पराई में अंतिम संस्कार किया गया था।