देश के तीन राज्यों में हुई सड़क हादसे की वजह से 10 लोगों ने अपनी जान गवां दी है और वहीं इन हादसों में 41 लोग घायल हैं। पहला हादसा मध्यप्रदेश में हुआ जहां 5 की मौत हो गई और 11 जख्मी हो गए। दूसरे हादसे में छत्तीसगढ़ में 2 लोगों की मौत हो गई। वहां 30 लोग जख्मी हैं। वहीं तेलंगना से भी खबर आयी है कि रैश ड्राविंग की वजह से एक गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है। पुलिस के मुताबिक इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है।

एमपी में हुआ ऐसा हादसा

मध्य प्रदेश के रतलाम में एक ट्रक का टायर फटने की वजह से बड़ा हादसा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टायर फटने की वजह से ट्रक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे बैठे लोगों के जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में अबतक 5 लोगों की मौत की खबर है और जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। इस घटना पर रतलाम के कलेक्टर का बयान आया है। रतलाम डीएम नरेन्द्र कुमरा सूर्यवंशी ने कहा, “टायर फटने से ट्रक असंतुलित हुआ। जिसकी वजह से ये हादसा हुआ। हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है। घायलों का समुचित इलाज किया जा रहा है।”

सीएम ने जताया दुःख

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना पर दुःख जताते हुए एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि रतलाम में ग्राम सातरुंडा के पास चौराहे पर हुई दुर्घटना में अमूल्य जिंदगियों के असमय काल कवलित व घायल होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

तेलांगना में रैश ड्राविंग ने ले ली 3 जान

तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले के पेद्दाशापुर गांव में रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस इंस्पेक्टर श्रीधर कुमार ने घटना पर बताया कि शनिवार दोपहर करीब 2 बजे एनएच 44 पर हादसा हुआ। उन्होंने जानकारी दी कि तेज गाड़ी चलाने और लापरवाही की वजह से यह घटना हुई है। इस मामले में वाहन को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है।

छत्तीसगढ़ में गुड्स कैरियर पलटने से 2 मरे

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के अंतागढ़ के पोंडगांव में गुड्स कैरियर पलटने की वजह से दो लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में करीब 30 लोगों के घायल होने की भी खबर मिल रही है। न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक, हादसे में घायल हुए लोगों का स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। देश की तीन राज्यों में हुई इन तीन घटनाओं में कुल 10 लोगों की मौत हो गई हैं।