Bahraich Road Accident: उत्तर प्रदेश के बहराइच (Bahraich) में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। बहराइच के टप्पे सिपाह में रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए। एसएचओ राजेश सिंह ने दुर्घटना की पुष्टि की है। मौके पर मौजूद पुलिस ने बताया कि घायलों को अस्पताल भेजा गया है। हादसे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
घायलों का कहना है कि बस जयपुर से चलकर लखनऊ की ओर से आ रही थी, वहीं ट्रक बहराइच से आ रहा था। बहराइच के डीएम ने बताया कि इस दर्दनाक हादसे में 6 की मौके पर ही मौत हो गई और लगभग 15 लोग घायल हो गए, जिनमें 4 गंभीर रूप से घायल हैं। ऐसे में मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया लगता है कि ट्रक गलत साइड से आने के कारण बस से टकरा गया।
चार लोग गंभीर रूप से घायल: हादसे की सूचना पर कैसरगंज एसडीएम, एएसपी सिटी और सीओ बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों संग मौके पर पहुंचे। बस लखनऊ से बहराइच ईदगाह डिपो के लिए जा रही थी। डीएम व एसपी ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। यह हादसा जरवलरोड थाना क्षेत्र के घाघरा घाट के पास हुआ। बस में लगभग 40 यात्री सवार थे। मरने वालों में सभी पुरुष हैं। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में एडमिट कराया गया है। गंभीर रूप से घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
सीएम योगी ने जताया शोक: जानकारी के मुताबिक, कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम थी जिसकी वजह से हादसा हुआ। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बहराइच में आज बस-ट्रक की टक्कर में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने डीएम और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को जल्द से जल्द मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया है। उन्होंने घायलों का उचित इलाज कराने का भी निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ट्रक की तलाश में जुटी है। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है, ताकि ट्रक की पहचान की जा सके।