मध्यप्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम के एक अधिकारी के ठिकानों पर लोकायुक्त पुलिस ने सोमवार (08 जुलाई) को छापे मारकर बड़े पैमाने पर उसकी आय से अधिक संपत्ति का खुलासा किया है। लोकायुक्त पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंधक सलमान हैदर के खिलाफ शिकायत मिली थी कि उन्होंने भ्रष्ट तरीकों से अकूत संपत्ति अर्जित की है। इस शिकायत पर हैदर के इंदौर में तीन ठिकानों और कटनी में एक ठिकाने पर छापा मारा गया था। बता दें कि कुछ समय पहले इंदौर में नौकरी कर चुके हैदर फिलहाल कटनी में पदस्थ हैं।
रिश्तेदारों के पास भी छिपाए संपत्तियों के दस्तावेजः लोकायुक्त पुलिस के अधिकारी ने खुलासा किया कि हैदर के इंदौर स्थित घर से लगभग पांच लाख रुपए नकदी भी जब्त की गई है। बता दें कि जांच दल को अलग-अलग स्थानों पर सरकारी अधिकारी और उनके परिजनों के नाम से खरीदे गए सात फ्लैट, पांच भूखंडों और एक दुकान समेत कई अचल संपत्तियों के बारे में सुराग मिले हैं। पुलिस अब इनकी तसदीक से जांच भी कर रही है। पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि हैदर के एक रिश्तेदार के इंदौर स्थित घर से भी कुछ संदिग्ध अचल संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं।
National Hindi News, 08 July 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
Bihar News Today, 08 July 2019: बिहार से जुड़ी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बेहिसाब संपत्ति का मूल्यांक जारीः अधिकारी के अनुसार सरकारी सेवा में वर्ष 1985 में शामिल होने वाले हैदर का परिवार चार पहियों वाली दो गाड़ियों का मालिक है। उन्होंने कहा कि इस परिवार के 15 बैंक खातों के बारे भी पता चला है जिनमें जमा रकम की जांच की जा रही है। बता दें कि इस छापेमारी के बाद राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं मामले की विस्तृत जांच और आरोपी की बेहिसाब संपत्ति का मूल्यांकन जारी है।