गोवा के पोरवरिम इलाके में दो व्यक्तियों ने कथित रूप से एक 16 वर्षीय किशोरी का उसके घर के करीब से अपहरण कर लिया, हालांकि कुछ घंटों के बाद किशोरी को मुक्त करा लिया गया। पुलिस ने बताया कि सोमवार रात चले मुक्ति अभियान के बाद गोवा पुलिस ने किशोरी को मुक्त कराकर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनमें से एक नाबालिग लड़का है। इन लोगों ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर इस किशोरी से दोस्ती की थी।

पुलिस ने बताया कि शब्बीर बाबासाहेग सयेद (21) को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि नाबालिग लड़के को सरकारी बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। मुक्ति अभियान की अगुवाई करने वाले पोरवरिम पुलिस स्टेशन के निरीक्षक जिव्बा दल्वी ने पीटीआई भाषा को बताया कि इस किशोरी का एक सफेद कार में अपहरण कर लिया गया, जबकि हमने तीन घंटे में उसको खोज निकाला। उसे उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह दोनों सोशल मीडिया फेसबुक के जरिये उसके संपर्क में आये थे और उन्होंने उससे मिलने के लिए घर के करीब आने के लिए कहा था। जिसके बाद उन्होंने उसको अगवा कर लिया। उन्होंने बताया कि किशोरी के घर नहीं लौटने पर घरवालों ने उसकी गुमशुदगी की रपट दर्ज करायी।

दल्वी ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने उसके कई फेसबुक दोस्तों की फोटो प्रिन्ट करायी और उन्हें अपने कुछ मुखबिरों को सौंपा। मुखबिरों ने किशोरी को दो व्यक्तियों के साथ घर के करीब देखे जाने की पुष्टि की। खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुये पुलिस ने पूरे इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया और दोनों व्यक्तियों को किशोरी के साथ यात्रा करने के दौरान पकड़ लिया।

पुलिस ने किशोरी को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।