असम के कामरूप जिले में ‘जहरीला’ प्रसाद खाने से 150 लोगों के बीमार होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इनमें महिलाएं व बच्चे भी शामिल हैं। सभी पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज हो रहा है। पुलिस के मुताबिक, मामले की जांच की जा रही है।
यह है मामला: जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि यह घटना कामरूप जिले में उत्तर गुवाहाटी के पास लेंगा गांव में शनिवार (6 जुलाई) रात हुई। ग्राम प्रधान के मुताबिक, लेंगा गांव में एक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसके बाद प्रसाद बांटा गया। प्रसाद खाने के कुछ देर बार लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी और वे पेट दर्द, दस्त और उल्टी आदि के शिकार हो गए। माना जा रहा है कि प्रसाद में ‘जहरीला’ पदार्थ मिलने के कारण लोगों की ऐसी हालत हो गई।
National Hindi News, 08 July 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
2 की हालत गंभीर: जिला प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि इस घटना से धीरे-धीरे 150 लोग बीमार हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारियों ने बताया कि 2 लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं, बाकी मरीजों की हालत खतरे से बाहर है, लेकिन उन्हें निगरानी में रखा गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Bihar News Today, 08 July 2019: बिहार से जुड़ी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पहले भी सामने आए हैं ऐसे मामले: कुछ दिन पहले बिहार में भी जहरीला प्रसाद खाने से करीब 40 लोग बीमार हो गए थे, जिनमें दो तिहाई बच्चे शामिल थे। यह घटना बिहार के शेखपुरा जिले में हुई थी। डॉक्टर ने बताया था कि इन सभी लोगों ने 14 जून की रात बना प्रसाद करीब 14 घंटे बाद 15 जून को खाया था। अनुमान है कि गर्मी के कारण प्रसाद खराब हो गया, जिससे लोगों की हालत बिगड़ गई।