शामली जिले के नौजल गांव में एक व्यक्ति द्वारा एक महिला का कथित रूप से वीडियो रिकार्ड करने के बाद दो समूहों के बीच हुए संघर्ष में 12 लोग घायल हो गये। पुलिस ने आज बताया कि यह घटना उस समय हुई जब कूड़ा फेंक रही 19 वर्षीय एक महिला का अरुण नाम के व्यक्ति ने वीडियो बनाना शुरू किया। महिला के परिवार ने इसका विरोध किया और महिला के पिता तथा अरुण के बीच बहस हुई और फिर यह हिंसक घटना में बदल गयी। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। महिला के पिता ने एक शिकायत दर्ज करायी है और इस संबंध में जांच चल रही है।