दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में एक 11 महीने की बच्ची के पैर पर प्लास्टर चढ़ाने के लिए डॉक्टरों ने एक नया तरीका निकाला। दरअसल बच्ची के पैर में गंभीर चोट लगने की वजह से डॉक्टरों को उसे प्लास्टर चढ़ाने की जरूरत थी, लेकिन बच्ची के लगातार रोने और डरने की वजह से डॉक्टर्स उसका इलाज नहीं कर पा रहे थे। बच्ची थोड़ी देर के लिए भी बिस्तर पर लेटने को तैयार नहीं थी। बच्ची को चॉकलेट देकर बहलाने की कोशिश की गई लेकिन बात नहीं बनी। आखिर में डॉक्टरों ने बच्ची के बगल में रखी गुड़िया को प्लास्टर चढ़ाने का आइडिया अपनाया बस फिर क्या था इसके बाद बच्ची झट से इलाज के लिए तैयार हो गई।

इंजेक्शन देने के लिए अपनाया वही तरीकाः लोकनायक अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची को दवा और इंजेक्शन देने के लिए भी इसी तरीके को अपनाया। उन्होंने पहले गुड़िया को दवा और इंजेक्शन लगाया इसे देखकर ही बच्ची ऐसा करने के लिए तैयार हो रही थी। अस्पताल के डिपार्टमेंट ऑफ ऑर्थोपेडिक्स के डायरेक्टर डॉ अजय गुप्ता ने बताया, ‘बच्ची को जिस दिन से अस्पताल में भर्ती किया गया था, वो तभी से रोए जा रही थी। हमने पेनकिलर दी, उसे चॉकलेट दी, लेकिन किसी से भी बात नहीं बन रही थी और इस हालत में उसे कई दिनों तक आराम करना था।’

National Hindi News, 31 August 2019 LIVE Khabar Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

बैड से गिरने पर पैर में आया था फ्रैक्चरः दिल्ली के दरियागंज की रहने वाली फरीन ने बताया कि दो हफ्ते पहले उनकी बच्ची खेलते-खेलते बैड से गिर गई थी, जिससे उसके पैर में फ्रैक्चर हो गया। इसके बाद बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।