कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा पर अब लंदन में बेनामी संपत्ति रखने का आरोप लगा है। आरोप है कि उन्हें यह संपत्ति एक रक्षा सौदेबाज के माध्यम से मिली है। भाजपा सांसद किरीट सोमैया ने इस मामले की जांच की मांग करते हुए ईडी को पत्र भी लिखा है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक वित्त मंत्रालय उस जांच रिपोर्ट की समीक्षा कर रहा है जिसके मुताबिक 2009 में हथियारों के एक विवादित सौदेबाज ने लंदन में रॉबर्ट वाड्रा को बेनामी घर खरीद कर दिया।
Read Also: यूपी में जमीन तलाशने में जुटी कांग्रेस, चुनावी मैदान में उतर सकते हैं रॉबर्ट वाड्रा
I wrote GOI #ED IT 2 check BenamiProperty NonTransparrent transaction of #Vadra #SanjayBhandari @ BrysonSquareLondon pic.twitter.com/2yaax1h0IS
— Kirit Somaiya (@KiritSomaiya) May 30, 2016
रिपोर्ट्स के मुताबिक जांच में उन ई-मेलों का भी जिक्र है, जिसे कथित तौर पर रॉबर्ट वाड्रा और उनके सहयोगी मनोज अरोड़ा ने भेजा था। इसके साथ ही रक्षा सौदेबाज संजय भंडारी से पूछताछ की जा रही है। हालांकि, वाड्रा के वकील ने इन आरोपों का खंडन किया है। पिछले महीने ईडी ने भंडारी के 18 ठिकानों पर छापा मारा था।
रिपोर्ट में बताया गया है कि कथित तौर पर रॉबर्ट वाड्रा और उनके सहयोगी मनोज अरोड़ा ने कई ईमेल भेजे। इनमें लेन-देन और लंदन के घर के रेनोवेशन से जुड़ी बातें कही गई थीं। इस घर को 19 लाख पाउंड यानी करीब 19 करोड़ रुपये में खरीदा गया। ऐसा आरोप है कि ये सौदा अक्टूबर 2009 में हुआ और जून 2010 में इसे बेच दिया गया।
Read Also: मुझे अपनी जिंदगी बेहतर बनाने के लिए प्रियंका की जरूरत नहीं थीः रॉबर्ट वाड्रा