दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर कांग्रेस नेता श्रीनिवास बी. वी. ने निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ”संघ के छोटे रिचार्ज और अन्ना आंदोलन के फ्रॉड संघीवाल ने #AugustaWestland मामले में फर्जी दावा कर सोनिया गांधी जी के नाम होने का दावा किया था और गिरफ्तारी की मांग की थी। अब ED की जांच सामने के बाद माफीवाल का एक फिर से ‘सावरकर’ बनने का TIME आ चुका है।”
श्रीनिवास बी. वी. ने केजरीवाल का पुराना वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह कह रहे हैं, ”#AugustaWestland मामले में रिश्वतखोरी हुई है। इटली की एक अदालत ने जांच करा ली और ऑर्डर भी हो गए। उस ऑर्डर के अंदर सोनिया गांधी जी का नाम है, अहमद पटेल जी का नाम है। मोदी सरकार उनकी जांच क्यों कर रही। मैं ये सोच रहा था कि अगर सोनिया जी की जगह मेरा नाम होता तो मोदी जी आधा घंटा नहीं लगाते मेरे को गिरफ्तार करने में।”
श्रीनिवास बी. वी. ने #AugustaWestland मामले में एक रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें जो SG कोडवर्ड है, उसका मतलब सोनिया गांधी नहीं बल्कि सुषेन गुप्ता है। फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीनिवास बीवी ने कहा, ”ED ने पेन ड्राइव से जो ट्रांजक्शन की जानकारी मिली है, उसमें SG नाम का रेफरेंस बार-बार आता है। यह पेन ड्राइव SG मतलब सुषेन गुप्ता की है।” गुप्ता को ED ने 26 मार्च 2019 को अरेस्ट किया है। उसे बाद में कोर्ट ने बेल दी थी। गुप्ता को जनवरी 2019 में यूएई से प्रत्यर्पित कर लाया गया था।
श्रीनिवास बी. वी. ने एक और ट्वीट किया है, जिसमें वह शिरोमणि अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को मजीठियाजी कह रहे हैं। पंजाब की चरणजीत सिंह चन्नी ने सरकार मंगलवार को ड्रग्स केस में मजीठिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी। पंजाब पुलिस ने मजीठिया के खिलाफ एसटीएफ की रिपोर्ट के आधार पर केस फाइल किया है।
केजरीवाल ने एक समय मजीठिया पर गंभीर आरोप लगाए थे, लेकिन बाद में अमृतसर की एक अदालत में माफीनामा लिखकर मजीठिया पर लगाए सभी आरोप वापस ले लिए थे। इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के भीतर ही बगावत के सुर उठ खड़े हुए थे। इस समय मजीठिया अंडरग्राउंड बताए जा रहे हैं। ऐसे में केजरीवाल का माफीनामा दोबारा सुर्खियों में बना रहा है। श्रीनिवास बी. वी. #AugustaWestland और मजीठिया दोनों मामलों में केजरीवाल चुटकी ली है। अब देखना होगा कि आम आदमी पार्टी इसका जवाब किस तरह से देती है।