बिहार के पूर्व उप मुख्‍यमंत्री और मौजूदा भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो पहले मुख्‍यमंत्री रहे और फिर प्रधानमंत्री रहे। जिसके बाद लोगों ने सुशील मोदी को याद दिला दिया कि पीएम मोदी से पहले भी कई ऐसे प्रधानमंत्री रहे , जो सीएम रहने के बाद प्रधानमंत्री भी बने और उनकी खिंचाई कर डाली।

दरअसल, 25 सितंबर को एक कार्यक्रम के दौरान सुशील कुमार मोदी बीते 17 सितंबर को प्रधानमंत्री के जन्‍मदिन का जिक्र करते हुए कहा कि देश 17 सिंतबर से लेकर छह अक्‍टूबर तक सेवा समर्पण के रूप में मना रहा है। इस दौरान उन्‍होंने आगे बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री 13 सालों तक गुजरात के मुख्‍यमंत्री रहे तो वहीं अब सात सालों से देश के प्रधानमंत्री के रूप में सेवा कर रहे हैं। शायद लोगों को नहीं मालूम होगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजादी के बाद के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो मुख्‍यमंत्री भी रहे और प्रधानमंत्री भी रहे।

उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री इकलौते ऐसे व्‍यक्ति है, जो गुजरात के मुख्‍यमंत्री रहते हुए राज्‍य का विकास किया तो वहीं अब देश के प्रधानमंत्री के बनने के बाद आज भारत में दुनिया का डंका बज रहा है। उन्‍होंने यह भी कहा कि आने वाले छह अक्‍टूबर को मुख्‍यमंत्री व प्रधानमंत्री के रूप में पीएम मोदी को का 20 साल पूरा हो जाएगा।

इस पूरे कार्यक्रम का वीडियो सुशील कुमार मोदी ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है। जिसके बाद पत्रकार सौरभ द्विवेदी ने इनके इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए याद दिलाया है कि पीएम नरेंद्र मोदी से पहले भी कई ऐसे प्रधानमंत्री हुए जिन्‍होंने सीएम के बाद देश के पीएम बने। उन्‍होंने नाम लिखते हुए बताया कि इससे पहले मोरार जी देसाई, चौधरी चरण सिंह, वीपी सिंह, पीवी नरसिंम्‍हा राव, एचडी देवकोडा मुख्‍यंमंत्री भी और प्रधानमंत्री भी रहे। इसके बाद लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सुशील कुमार मोदी को इतिहास याद दिला दिया।

यह भी पढ़ें: MP: टीका लगाने गई टीम के ग्रामीण ने उड़ाए होश, PM की मौजूदगी में टीका लेने पर अड़ा, बैरंग लौटे हेल्थवर्कर

सुशील मोदी के ट्वीट वायरल होने के बाद लोगों ने जमकर खिंचाई की और कहा कि इनको थोड़ी जानकारी करने की आवश्‍यकता है। लोगों द्वारा इस ट्वीट को जमकर वायरल किया जा रहा है।