-
भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज के बीच हुई चार मैचों की सीरीज में आर अश्विन सबसे बड़े हीरो रहे। उन्होंने सीरीज में 31 विकेट लेकर मेहमान टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। अश्विन को इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया है।
-
अजिंक्य रहाणे ने सीरीज के अखिरी टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाए। उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। रहाणे एक ही टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पांचवें भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं।
-
रविंद्र जडेजा ने पूरी सीरीज में शानदार गेंदबाजी की। कोटला टेस्ट के दौरान साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी में भी उन्होंने शानदार गेंदबाजी की। भारत की जीत में सबसे बड़ा रोड़ा समझे जा रहे हाशिम अमला को उन्होंने ही पैवेलियन लौटाया।
-
दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर विराट की बल्लेबाजी शानदार रही। उनकी बल्लेबाजी पर किसी को कभी कोई शक रहा भी नहीं है। इस सीरीज में उनकी कप्तानी पर सबकी निगाहें थीं, लेकिन साउथ अफ्रीका को फिरकी के जाल में फंसाकर विराट ने साबित कर दिया कि वह न केवल आक्रामक शॉट लगा सकते हैं बल्कि उससे भी आक्रामक रणनीति भी बना सकते हैं।
