-
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उनके सन्यास की बातें कल से ही हो रही थी लेकिन अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने रिटायरमेंट की पुष्टि कर दी है। (Photo: Indian Express)
-
इससे पहले विराट कोहली टी 20 इंटरनेशनल से भी संन्यास ले चुके हैं। अब वो सिर्फ वनडे खेलेंगे। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली एक सफल बिजनेसमैन भी हैं। (Photo: Virat Kohli/FB)
-
विराट कोहली दुनिया के रईस खिलाड़ियों में से एक हैं। आइए जानते हैं किंग कोहली के बिजनेस के बारे में: (Photo: Indian Express)
-
1- चिसेल फिटनेस चिसेल फिटनेस एक जिम चेन है। एक रिपोर्ट की मानें तो विराट कोहली ने इस जिम में करीब 90 करोड़ रुपये का निवेश किया है। (Photo: Virat Kohli/FB) कोहली का विराट फिटनेस फंडा, ऐसा खाते हैं 90% खाना
-
2- वन8 बाय प्यूमा फैशन ब्रांड के साथ ही परफ्यूम विराट कोहली का वन8 कैफे भी है। (Photo: Virat Kohli/FB)
-
3- वन8 कम्यून विराट कोहली के रेस्टोरेंट का नाम वन8 कम्यून है। दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, पुणे, हैदराबाद और कोलकाता जैसे शहरों में इस रेस्टोरेंट के कई आउटलेट हैं। (Photo: Virat Kohli/FB)
-
4- WROGN क्लोदिंग ब्रांड रॉन्ग के भी मालिक विराट कोहली है। (Photo: Virat Kohli/FB)
-
5- खेल में निवेश एफसी गोवा (आईएसएल), यूएई रॉयल्स (टेनिस) और बेंगलुरु योद्धा (प्रो रेसलिंग लीग) जैसी कंपनियों के सह-मालिक हैं। (Photo: Virat Kohli/FB)
-
6- यहां भी किया है निवेश इसके अलावा, डिजिट इंश्योरेंस, रेज कॉफी और प्लांट-आधारित मीट कंपनी ब्लू ट्राइब जैसे स्टार्टअप्स में भी विराट कोहली ने निवेश किया है। (Photo: Virat Kohli/FB) 119 & 96, 115 & 141, 235, 149, 153 और नाबाद 254 रन; ये हैं विराट कोहली के टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ पारियां
