-
वर्ल्ड टी20 आखिरी चरण में पहुंच चुका है। भारत और वेस्ट इंडीज के बीच के दूसरे सेमीफाइनल के अलावा फाइनल मैच ही बचा है। इंग्लैंड ने पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को इकतरफा मुकाबले में सात विकेट से हराकर फाइनल का टिकट कटा लिया। इस बार फाइनल में नया रिकॉर्ड बनने वाला है। पहली बार ऐसा होगा जब कोई टीम दूसरी बार वर्ल्ड टी20 जीतेगी। इंग्लैंड 2010 में इसे जीत चुका है। तो भारत 2007 में और वेस्ट इंडीज 2012 में चैंपियन बना था। वहीं एक बार फिर से भारत के चैंपियन बनने का आसार बन रहे हैं। कुछ उसी तरह का घटनाक्रम हो रहा है जैसा 2007 वर्ल्ड टी20 में हुआ था। यह संकेत भारत के फिर से चैंपियन बनने का इशारा कर रहे हैं। (Photo: AP)
-
2007 वर्ल्ड टी20 में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ सुपर 8 में पहले ही मैच में हार झेलनी पड़ी थी। उस समय कीवी टीम ने भारत को 10 रन से हार झेलनी पड़ी थी। न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 8 विकेट 190 रन बनाए थे। इस बार भी कीवी टीम ने पहले बैटिंग की थी और जीत दर्ज की। रोचक बात यह भी है कि वह मुकाबला टूर्नामेंट का 13वां मैच था। वहीं अभी चल रहे वर्ल्ड टी20 में भी भारत-न्यूजीलैंड का मुकाबला टूर्नामेंट का 13वां मैच था। (Photo: AP)
-
2007 में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की हार में बाएं हाथ के फिरकी गेंदबाज डेनियल वेटोरी का बड़ा योगदान था। उन्होंने केवल 20 रन खर्च कर 4 विकेट झटके थे। वहीं इस बार मार्क सेंटनर ने 11 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उस मैच में वेटोरी और इस बार सेंटनर मैन ऑफ द मैच चुने गए। (Photo: AP)
-
2007 में भी भारत का दक्षिण अफ्रीका से मैच एक तरह से क्वार्टर फाइनल की तरह ही था। टीम इंडिया को सेमीफाइनल में जाने के लिए न केवल जीत बल्कि तय अंतर की जीत चाहिए थी। भारत को इसमें कामयाबी मिली थी। इस बार ऑस्ट्रेलिया भारत का मैच क्वार्टर फाइनल की तरह था। हालांकि इस बार भारत को केवल जीत ही चाहिए थी। कोहली के नायाब प्रदर्शन के चलते बाजी भारत के हाथ लगी। संयोग यह भी है कि दोनों मैचों में जो व्यक्ति मैन ऑफ द मैच बने वे दाएं हाथ के बल्लेबाज थे। 2007 में रोहित शर्मा तो इस बार यह सम्मान कोहली को मिला। (Photo: AP)
-
2007 में भी न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में हार झेलनी पड़ी थी। इस बार भी उसके साथ ऐसा ही रहा। 2007 में उसे पाकिस्तान ने हराया था तो इस बार उसे इंग्लैंड ने पटखनी दी। (Photo: AP)
-
इस वर्ल्ड टी20 की ही तरह 2007 वर्ल्ड टी20 में भी भारत पर अपने बाकी सभी मैच जीतने का दबाव था। उस समय भारत ने बाकी के मैचों में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका को मात दी थी। इस बार उसने पाकिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया को चित्त किया। (Agency Photo)
-
2007 के वर्ल्ड कप में भी न्यूजीलैंड अपने ग्रुप में टॉप पर रही थी और उसने पहला सेमीफाइनल मैच खेला था। इस बार भी ऐसा ही हुआ और भारत को हराकर वह ग्रुप में नंबर वन रहा था। इस बार भी उसने भारत से पहले सेमीफाइनल मैच खेला। वहीं भारत ने 2007 में दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी। इस बार इंडीज से उसका सामना है। (Photo: PTI)
-
इस टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की नैया विराट कोहली ने पार लगाई। कोहली ने फिफ्टी जड़ टीम को संकट से निकाला और जीत दिलाई। ऐसा ही हाल 2007 वर्ल्ड कप में भी हुआ था। उस समय रोबिन उथप्पा ने फिफ्टी लगाई थी। एक रोचक बात और है। वह ये कि दोनों मैचों में पाकिस्तान के बाएं हाथ के ओपनर ने 17-17 रन बनाए। 2007 में सलमान बट्ट थे तो इस बार शर्जील खान। (Photo: PTI)
-
संयोग आगे भी जारी रहता है। 2007 वर्ल्ड टी20 में भी न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल मुकाबले में पहले बैटिंग की थी। ऐसा ही इस बार हुआ। उस समय कीवी टीम ने 143 रन बनाए जबकि इस बार 153 रन। पिछली बार उसे 6 विकेट से हार मिली इस बार 7 विकेट से। (Photo: AP)