-
टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को उनके ससुराल से 95 लाख रुपये की ऑडी गिफ्ट में मिली है। सोमवार को रवींद्र जडेजा और उनकी मंगेतर रीवाबा ने गाड़ी की डिलीवरी ली। बता दें कि जडेजा ने पांच फरवरी को भव्य समारोह में रीवाबा सोलंकी से सगाई की थी। रीवाबा मैकेनिकल इंजीनियर हैं और गवर्नमेंट जॉब की तैयारी कर रही हैं।
-
जानकारी के अनुसार जडेजा 17 अप्रैल को शादी करने जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार शादी समारोह तीन दिन तक चलेगा। इसके तहत उनके पैतृक गांव और जामनगर में कार्यक्रम होगा। 16 अप्रैल को जडेजा अपने क्रिकेटर दोस्तों को पार्टी देंगे। यह पार्टी कलवाद रोड़ स्थित एक होटल में दी जाएगी। बता दें कि इस तारीख के समय राजकोट में मैच होगा। जिसके चलते कई क्रिकेटर वहां मौजूद रहेंगे। (Photo Source: Twitter)
-
इसके बाद 17 अप्रैल को इसी होटल में जडेजा और रीवाबा की शादी होगी। शादी राजपूत रीति रिवाज के अनुसार होगी। शादी में केवल करीबी दोस्त ही मौजूद रहेंगे। (Photo Source: Twitter)
-
18 अप्रैल को शादीशुदा जोड़ा जडेजा के पैतृक गांव हाडतोड़ा जाएगा। गांव में ग्रामीणों को शादी की पार्टी दी जाएगी। इस दौरान कुछ पारंपरिक रीति रिवाज भी पूरे किए जाएंगे। 18 अप्रैल की शाम को ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा। (Photo Source: Twitter)
-
रीवाबा और रवींद्र जडेजा ने साल 2016 में शादी की थी। रीवाबा एक बेटी की मां भी हैं।
-
सोशल मीडिया पर मौजूद रवींद्र जडेजा की शादी का कार्ड। (Photo Source: Twitter)
-
रवीन्द्र जडेजा गाड़ी की डिलीवरी लेते हुए। (Photo Source: Twitter)
-
रवींद्र जडेजा इस बार आईपीएल में नवोदित टीम राजकोट लॉयंस की ओर से खेलेंगे। इससे पहले वे चेन्न्ई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल चुके हैं।
-
ऑडी कार की डिलीवरी के समय रीवाबा साेलंकी और रवींद्र जडेजा। (Photo Source: Twitter)
-
ससुर हरदेव सिंह और मंगेतर रीवाबा के साथ रवींद्र जडेजा।
-
सगाई समारोह में रीवाबा को अंगूठी पहनाते हुए रवींद्र जडेजा।
-
रीवाबा सोलंकी अपने परिवार के साथ।
-
रीवाबा सोलंकी अपनी बहनों के साथ।
-
पिता के साथ रीवाबा सोलंकी।
-
रवींद्र जडेजा एक कार्यक्रम के दौरान।
-
रवींद्र जडेजा और रीबावा सोलंकी।
