-

फुटबॉल की दुनिया में जादू बिखेरने वाले लियोनेल मेसी इस वक्त भारत दौरे पर हैं। यहां वह तीन दिन के लिए आए तो और सोमवार को उनके दौरे का आखिरी दिन है। मेसी अकूत दौलत के मालिक हैं लेकिन इसके बाद भी वह अपनी सादगी भरे अंदाज के लिए मशहूर है। (Photo Source: Leo Messi/FB)
-
लियोनेल मेसी की मोटी कमाई फुटबॉल से होती है। लेकिन यह कम लोगों को पता है कि खिलाड़ी होने के साथ ही वह एक सफल बिजनेसमैन भी हैं जहां से हर साल मोटी कमाई करते हैं। (Photo Source: Leo Messi/FB)
-
साल 2025 में मेसी की कुल संपत्ति करीब 850 मिलियन डॉलर आंकी गई। इस कमाई का एक बड़ा हिस्सा उनके बिजनेस वेंचर्स से आता है जो उन्हें दुनिया के सबसे अमीर एथलीट्स में शामिल करता है। मेसी होटाल, क्लोदिंग, रियर स्टेट, मीडिया कंपनी के साथ ही कई अन्य चीजों में भी पैसा इन्वेस्ट कर चुके हैं। उनका बिजनेस अर्जेंटीना, स्पेन, अंडोरा, उरुग्वे, इटली, पुर्तगाल, चिली, पैराग्वे और अमेरिका तक फैला है। (Photo Source: Leo Messi/FB)
-
1- MiM Hotels
मेसी का Mim होटल्स नाम की होटल का चेन है जिसकी शुरुआत उन्होंने साल 2017 में की थी। इन होटलों का संचालन Majestic Hotel Group करता है। (Photo Source: Leo Messi/FB) -
2- द मेसी स्टोर (The Messi Store)
मेसी क्लोदिंग की दुनिया में भी कदम रख चुके हैं। उन्होंने साल 2019 में द मेसी स्टोरी की बार्सिलोना से शुरुआत की थी। मेसी का यह ऑफिशियल फैशन ब्रांड है जिसमें स्पोर्ट्स वियर और कैजुअल कपड़े मिलते हैं। यह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध है। (Photo Source: Leo Messi/FB) -
3- मास+ बाय मेसी (Más+ by Messi)
मेसी न सिर्फ होटल और क्लोदिंग बल्कि एक एनर्जी ड्रिंक कंपनी के भी मालिक हैं। उन्होंने साल 2024 में अमेरिका के साउथ फ्लोरिडा में मास+ बाय मेसी (Más+ by Messi) एनर्जी ड्रिंक लॉन्च किया था। (Photo Source: Leo Messi/FB) -
4- 525 रोसारियो मीडिया कंपनी (525 Rosario Media Company)
लियोनेल मेसी मीडिया कंपनी की दुनिया में भी कदम रख चुके हैं। उन्होंने साल 2022 में अर्जेंटीना के रोसारियो में 525 रोसारियो मीडिया कंपनी की शुरुआत की थी। उनकी यह मीडिया कंपनी फैमिली सोज, स्पोर्ट्स स्टोरीज और डिजिटल सीरीज बनाती है। इसके साथ ही यह हॉलीवुड स्टूडियोज और अर्जेंटीना के प्रोड्यूसर्स के साथ मिलकर कंटेंट तैयार करती है। (Photo Source: Leo Messi/FB) -
5- एल क्लब दे ला मिलानसा (El Club de la Milanesa)
मेसी मशहूर रेस्टोरेंट चेन एल क्लब दे ला मिलानसा (El Club de la Milanesa) में भी इन्वेस्ट कर चुके हैं। इसके अर्जेंटीना, उरुग्वे और अमेरिका में 70 से ज्यादा ब्रांच हैं। अब इसे स्पेन, इटली, पुर्तगाल, चिली और पैराग्वे में भी खोलने की तैयारी चल रही है। (Photo Source: Leo Messi/FB) -
6- प्ले टाइम स्पोर्ट्स-टेक इन्वेस्टमेंट फर्म (Play Time Sports-Tech Investment Firm)
कैलिफोर्निया स्थित प्ले टाइम एक स्पोर्ट्स और टेक्नोलॉजी इन्वेस्टमेंट फर्म है जिसमें लियोनेल मेसी ने भी इनवेस्ट किया है। यह स्पोर्ट्स, मीडिया और टेक स्टार्टअप्स में निवेश करती है। (Photo Source: Leo Messi/FB) लग्जरी सुविधाओं से लैस है लियोनेल मेसी का विमान, जानें कीमत और खूबियां