-
जिम्बाब्वे दौरे पर वनडे व टी20 और वेस्ट इंडीज दौरे पर टेस्ट सीरिज के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है। जिम्बाब्वे में तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरिज के लिए धोनी की कप्तानी में 16 सदस्यीय टीम में कई नए चेहरों को मौका दिया गया है। वनडे और टी20 टीम में फैज फजल, यजुवेंद्र चहल, जयंत यादव, करुण नैयर और मंदीप सिंह के रूप में अनकैप्ड और नए खिलाड़ी हैं। जिम्बाब्वे दौरे के लिए जो टीम चुनी गई है, उसमें धोनी सबसे अनुभवी हैं। उन्होंने 275 वनडे और 68 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं। वहीं बाकी 15 खिलाडि़यों ने कुल मिलाकर 83 वनडे और 28 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं।वहीं कोहली की कप्तानी में टेस्ट टीम में मुंबई के शार्दुल ठाकुर को पहली टीम इंडिया की जर्सी पहनने का मौका मिलेगा। आइए जानते हैं टीम इंडिया में चुने गए खिलाडि़यों को मिली टीम इंडिया में जगह:
-
यजुवेंद्र चहल: हरियाणा के यजुवेंद्र को आईपीएल 2016 में शानदार गेंदबाजी का पुरस्कार टीम इंडिया में जगह के रूप में मिला। आईपीएल में वे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के सदस्य हैं। चहल ने इस टूर्नामेंट में अब तक 11 मैच में 19 विकेट लिए हैं और सबसे ज्यादा विकेट की पर्पल कैप उनके पास है। 25 साल के इस खिलाड़ी ने पिछले साल भी आरसीबी की ओर से सबसे ज्यादा विकेट( 23) लिए थे। 77 टी20 मुकाबलों में वे 80 विकेट ले चुके हैं। हालांकि फर्स्ट क्लास(20 मैच में 37 विकेट) और लिस्ट ए(25 मैच 25 विकेट) में उनका प्रदर्शन खास नहीं है। लेकिन आईपीएल प्रदर्शन के चलते उन्हें टीम इंडिया में पहली बार शामिल किया गया। (file Photo)
-
करुण नैयर को पहली बार वनडे और टी20 टीम के लिए चुना गया है। इससे पहले उन्हें पिछले साल श्रीलंका दौरे पर मुरली विजय के चोटिल होने पर रिप्लेसमेंट के रूप में बुलाया गया था। नैयर ने इस बार के आईपीएल में भी अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने 14 मैच में 357 रन बनाए। वे दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ तो उन्होंने अपने दम पर टीम को मैच जिताया। इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन जबरदस्त रहा था। कर्नाटक की बल्लेबाजी उनके और केएल राहुल पर ही निर्भर करती हैं। (Photo: Express Archive)
-
विदर्भ के फैज फजल को पहली बार टीम इंडिया में शामिल किया गया है। इस बार तो उन्हें आईपीएल के लिए भी किसी ने नहीं खरीदा। उनका चयन सबसे चकित करने वाला रहा। लेकिन 27 साल के फजल ने रणजी ट्रॉफी में विदर्भ की ओर से गजब की बल्लेबाजी की। उन्होंने देवधर ट्रॉफी में भी अच्छी बैटिंग की। विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने 52 की औसत से 312 और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 102 की स्ट्राइक रेट से 205 रन बटोरे। 2011 तक वे आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के साथ थे। वर्तमान में वे इंग्लैंड में लीग क्रिकेट खेल रहे हैं। (Photo: Express Archive)
-
मुंबई के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर। (Photo: Express Archive)
-
पंजाब के मंदीप सिंह आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के सदस्य हैं। 2015-16 सत्र में उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्हें पहले भी नेशनल टीम में शामिल किया गया था लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला। उन्होंने 51 फर्स्ट क्लास मैचों में 3699 और 69 लिस्ट ए मैचों में 2176 रन बनाए हैं। (Photo: Express Archive)
-
जयंत यादव हरियाणा की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। आईपीएल में वे दिल्ली डेयरडेविल्स के सदस्य हैं। आईपीएल में इस साल उन्होंने 5 मैच खेले और 2 विकेट लिए। हालांकि घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है। उन्होंने 40 फर्स्ट क्लास मैचों में 110 और 19 लिस्ट ए मैचों में 15 विकेट लिए हैं। (Express Archive)