-
कई भारतीय क्रिकेटर अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के लिए भी चर्चा में रहे हैं। इनमें से कुछ क्रिकेटर्स अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चा में रहे हैं। चलिए जानते हैं उन दिग्गज क्रिकेटर्स के बारे में जिन्होंने दो बार शादी रचाई है।
-
अरुण लाल
भारत के पूर्व क्रिकेटर अरुण लाल ने साल 2022 में अपने से 28 साल छोटी लड़की से दूसरी शादी की थी। उनकी दूसरी पत्नी का नाम बुलबुल साहा है। अरुण की पहली पत्नी क नाम रीना था। दोनों का पहले ही तलाक हो चुका था। हालांकि, अरुण ने दूसरी शादी करने से पहले अपनी एक्स वाइफ से भी मंजूरी ली थी। (Photo Source: ESPNcricinfo) -
मोहम्मद अजहरुद्दीन
पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी दो बार शादी की है। उनकी पहली पत्नी का नाम नौरीन था। शादीशुदा रहते हुए भी 1994 में अजहर का अफेयर बॉलीवुड एक्ट्रेस संगीता बिजलानी से हुआ। साल 1996 में अपनी पहली पत्नी को तलाक देने के बाद मोहम्मद अजहरुद्दी ने संगीता बिजलानी से शादी कर ली। मगर संगीता के साथ भी क्रिकेटर की शादी ज्यादा समय तक नहीं चली और साल 2010 में दोनों का तलाक हो गया। (Photo Source: ESPNcricinfo) -
जवागल श्रीनाथ
भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ की पहली शादी साल 1999 में ज्योत्सना से हुई थी। लेकिन पत्रकार माधवी पत्रावली से शादी करने के लिए उन्होंने 2007 में अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया था। साल 2008 में उन्होंने दूसरी शादी की। (Photo Source: ESPNcricinfo) -
विनोद कांबली
पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली ने 1998 में पहली शादी नोएला लुईस से की थी। नोएला पुणे के होटल ब्लू डायमंड में रिसेप्शनिस्ट थीं। नोएला लुईस से अलग होने के बाद मुंबई की मॉडल एंड्रिया हेविट पर कांबली का दिल आ गया और उन्होंने उनसे दूसरी शादी कर ली। (Photo Source: ESPNcricinfo) -
योगराज सिंह
पूर्व भारतीय क्रिकेटर योगराज सिंह ने भी दो बार शादी की है। उनकी पहली शादी शबनम कौर से हुई थी, लेकिन बाद में उनका तलाक हो गया। इसके बाद उन्होंने सतबीर कौर से दूसरी शादी की। (Photo Source: Yograj Singh/Facebook) -
दिनेश कार्तिक
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने साल 2007 में 21 की उम्र में अपनी बचपन की दोस्त निकिता वंजारा से शादी रचाई थी, लेकिन 2012 में उनका तलाक हो गया। इसके बाद उन्होंने 2015 में स्क्वैश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल से शादी की। (Photo Source: ESPNcricinfo)
(यह भी पढ़ें: विराट कोहली इंस्टाग्राम के किंग, लेकिन बाकी के 9 सितारे कौन हैं?)