-
भारत ने 23 फरवरी 2025 की रात दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में मिली हार का बदला ले लिया। (Photo: Pakistan Cricket Team/FB)
-
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मेजबान और डिफेंडिंग चैंपियंस पाकिस्तान न्यूजीलैंड और भारत से हार के बाद उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना न के बराबर रह गई है। न्यूजीलैंड 1 जीत के साथ दूसरे नंबर पर है। पाकिस्तान की टीम अब बांग्लादेश के भरोसे है। (Photo: PTI)
-
अगर न्यूजीलैंड को जीत मिलती है तो बांग्लादेश और पाकिस्तान दोनों ही टीमें बाहर हो जाएंगी। चैंपियंस ट्रॉफी का यह अहम मैच रावलपिंडी में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। (Photo: PTI)
-
भारत से हार पाकिस्तानी खिलाड़ी अभी पचा भी नहीं पाए थे कि उधर पाकिस्तान की आवाम इनके खिलाफ बगवात पर उतर आई है। पाक खिलाड़ियों की पाकिस्तान में जमकर थू-थू हो रही है। लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। (Photo: Pakistan Cricket Team/FB)
-
सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक डिबेट के दौरान कुछ लोग पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर जमकर बरसते नजर आएं। इस डिबेट में पाकिस्तानी, बांग्लादेश के सामने गिड़गिड़ा भी नजर आएं और जीत की भीख मांगते दिखे। (Photo: Pakistan Cricket Team/FB)
-
डिस्कवर पाकिस्तान टीवी (Discover Pakistan TV) नामक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें पाकिस्तानी आवाम के रिएक्शन को बताया गया है। (Photo: Pakistan Cricket Team/FB) भारत से पाकिस्तान की हार से बगावत पर आवाम, पूरी टीम के लिए क्या मांग कर रहे पाकिस्तानी?
-
पाकिस्तान की हार पर डिबेटर बांग्लादेश के सामने गिड़गिड़ाते नजर आएं। उनका कहना है कि ‘दुबई से वापस आकर पाकिस्तान में मैच जीत जाना। बांग्लादेश से हम तो रिक्वेस्ट करते हैं कि इज्जत बचा लेना। क्योंकि, घर में होस्ट कर रहे हो। एक मैच तो कम से कम जीत जाओ’। (Photo: AP)
-
इसपर एक अन्य डिबेटर कहते हैं कि, मुझे तो उम्मीद ही नहीं है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम घर में भी मैच जीतेगी। क्योंकि मोरली ये शिकस्त खुर्दा टीम है। ये लड़ना ही भूल गए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट टीम को पहले लड़ना सीखना होगा। (Photo: AP)
-
वहीं, एक क्रिकेट प्रेमी ने तो यह तक कह दिया है कि, पाकिस्तान का मैच देखने से अच्छा है कि चाहत फतेह अली खान के गाने सुन लें। इनका लेवल ही यही है। (Photo: PTI)
-
पाकिस्तानी ये भी कह रहे हैं कि मोहम्मद रिजवान टीम लगातार मैच हार रही है लेकिन इनसे कोई सवाल करने वाला नहीं है। उल्टा इनकी सैलरी बढ़ती जा रही है। पूरी दुनिया देख रही है फिर भी इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। (Photo: PTI) Champions Trophy: कोहली ने पोंटिंग को दी पटखनी और उनकी जगह पर किया कब्जा, टूट गया पूर्व कंगारू दिग्गज का यह महारिकॉर्ड