-
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर को भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का नया मुख्य कोच (Head Coach) नियुक्त किया गया है। गौतम गंभीर 2007 टी20 विश्व कप और 2011 वनडे विश्व कप विजेता टीम के अहम सदस्य रहे हैं। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के साथ उनकी दूसरी पारी कोच के रूप में शुरू होने जा रही है। (@Jay Shah/Twitter)
-
इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपरजाइंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए मेंटोर की भूमिका निभा चुके गौतम गंभीर को कितनी सैलरी मिलेगी, कितने समय के लिए उनका कार्यकाल होगा और साथ ही कौन कौन सी सुविधाएं मिलेंगे? आइए जानते हैं: (Indian Express)
-
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ ने नवंबर 2021 में टीम इंडिया की जिम्मेदारी संभाली थी और टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद उनका कार्यकाल खत्म हो गया। ऐसे में गौतम गंभीर अगले कोच के रूप में टीम इंडिये के साथ साढ़े तीन साल बिताएंगे। (@Jay Shah/Twitter)
-
इस दौरान गौतम गंभीर पर आईसीसी इवेंट, एशिया कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप समेत देश और विदेश दौरे पर टीम की सफलता की जिम्मेदारी रहेगी। (Indian Express)
-
सैलरी की बात करें तो टीम इंडिया के हेड कोच को बीसीसीआई मोटी रकम देती है। पूर्व कोच राहुल द्रविड़ को करीब 12 करोड़ रुपये सालाना सैलरी मिलती थी। (Indian Express)
-
ऐसे में माना जा रहा है बीसीसीआई गौतम गंभीर को हेड कोच के पद के लिए सालाना 12 करोड़ रुपये से अधिक सैलरी दे सकती है। (Indian Express)
-
वेतन के साथ बीसीसीआई हेड कोच को कई सारी सुविधाएं भी देता है। किसी भी दौरे के लिए हेड कोच को टीम के साथ बिजनेस क्लास में सफर की सुविधा मिलती है। साथ ही विदेशी दौरों पर हेड कोच को बीसीसीआई दैनिक भत्ता भी देती है। साल 2019 में इसे दोगुना करते हुए 250 डॉलर प्रति दिन कर दिया गया था। (Indian Express)
