-
देश में पिछले काफी समय से बेरोजगारी का मुद्दा चर्चा में रहा है। लोकसभा चुनाव में भी विपक्ष ने बेरोजगार पर सरकार को घेरा था। ऐसे में अब केंद्र सरकार ने बजट 2024-25 में युवाओं पर खास ध्यान दिया है। बजट में इस बार सरकार की ओर से युवाओं के लिए कई महत्वपूर्ण पहल और योजनाएं शामिल की गई हैं। (PTI)
-
रोजगार
बजट में 4.1 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार और कौशल विकास की योजनाओं की घोषणा की गई है। 5 साल में 2 लाख करोड़ रुपये का केंद्रीय आवंटन किया गया है। (PTI) -
स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम
स्किल डेवलपमेंट के लिए एक नई योजना के तहत 20 लाख युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा और ये राज्य सरकारों और उद्योग के सहयोग से संचालित होगा। (PTI) -
पेड इंटर्नशिप
इस साल के बजट में 1 करोड़ युवाओं के लिए इंटर्नशिप देने का ऐलान किया गया है जिसमें 500 शीर्ष कंपनियां शामिल होंगी। इस दौरान युवाओं को 5 हजार प्रति माह का भत्ता भी दिया जाएगा। (PTI) -
पहली बार नौकरी पाने वालों की बल्ले-बल्ले
जिनकी पहली बार नौकरी लगेगी यानी नए कर्मचारियों के लिए नए बजट के तहत एक महीने के वेतन की प्रत्यक्ष लाभ अंतरण योजना लागू करने की घोषणा की गई है और इसका लाभ 210 लाख युवाओं को होगा। (PTI) -
निर्माण क्षेत्र में रोजगार
केंद्र सरकार ने इस साल के बजट में ऐलान किया है कि निर्माण क्षेत्र में नए रोजगार सृजन के लिए प्रोत्साहन योजनाएं लागू की जाएंगी। इस योजना के तहत 30 लाख युवाओं को नौकरी मिलेगी। (PTI) -
महिलाओं को मिलेगी ये सुविधा
केंद्र सरकार ने बजट में महिलाओं का कार्यबल बढ़ाने में फोकस किया है। बजट में कार्यशील महिलाओं के लिए हॉस्टल और क्रेच की व्यवस्था का ऐलान किया गया है। (PTI) -
एजुकेशन लोन
हायर एजुकेशन के लिए युवाओं को 10 लाख रुपये तक का लोन मिलेगा। (PTI) -
मॉडल कौशल ऋण योजना
मॉडल कौशल ऋण योजना को संशोधित किया जाएगा जिससे सरकारी प्रवर्तित निधि से गारंटी के साथ 7.5 लाख रुपये तक के लोन की सुविधा दी जा सकेगी। (PTI)
