-
पाकिस्तान इस वक्त डर के साये में जी रहा है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के रुख से पाकिस्तानी सेना और सरकार में खलबली मची हुई है। (Photo: PTI)
-
पाकिस्तान को डर है कि भारत किसी भी वक्त पहलगाम आतंकी पर बड़ा कदम उठा सकता है। इस बीच पाकिस्तान में एक बड़ा सैन्य परिवर्तन हुआ है। (Photo: PTI)
-
कौन है पाकिस्तान का नया NSA?
पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) आईएसआई के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद असीम मलिक को देश का नया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया है। पिछले ही साल 2024 में मलिक को ISI प्रमुख नियुक्त किया गया था और अब उन्हें NSA का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। ऐसे में आइए जानते हैं असीम मलिक के बारे में कुछ दिलचस्प बातें: (Photo: ANI) -
पिता भी थे आर्मी में
लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद असीम मलिक के पिता गुलाम मोहम्मद मलिक थे जो पूर्व पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी हैं। आर्मी में रहने के दौरान उन्होंने पाकिस्तान-भारत वॉर 1965 और 1971 में जंग भी लड़ी है। (Photo: Indian Express) -
पिता लड़ चुके हैं पाकिस्तान के लिए दो जंग
गुलाम मुहम्मद मलिक के हाथों में पाकिस्तानी सेना की 10वीं कोर, रावलपिंडी की कमान थी। मलिक साल 1995 में सेना से रिटायर हुए थे जिसके बाद से वो एक एनजीओ चला रहे हैं। उनके एनजीओ का मुख्य उद्देश्य पाकिस्तान के विभिन्न हिस्सों में गरीबों के लिए अस्पताल और बेहतर चिकित्सा सुविधाओं उपलब्ध कराना है। (Photo: Indian Express) -
काफी पढ़े लिखे हैं
लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद असीम मलिक की एजुकेशन की बात करें तो वो काफी पढ़े लिखे पाकिस्तानी अधिकारी हैं। उन्होंने साल 1999 में बलूचिस्तान विश्वविद्यालय से बीएससी (ऑनर्स) में ग्रेजुएशन किया। (Photo: PTI) -
पढ़ने के लिए अमेरिका भी गए
आगे की पढ़ाई के लिए वो अमेरिका चले गए जहां उन्होंने फोर्ट लीवनवर्थ में माउंटेन वारफेयर (माउंटेन वारफेयर: द नीड फॉर स्पेशलिस्ट ट्रेनिंग) पर थीसिस लिखी। (Photo: Chief of Army Staff Pakistan Army/FB) -
पीएचडी भी किया है
इसके बाद मलिक ने UK के रॉयल कॉलेज ऑफ डिफेंस स्टडीज में भी भाग लिया। मलिक ने यूएस-पाकिस्तान संबंधों पर नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी से पीएचडी की है। (Photo: Chief of Army Staff Pakistan Army/FB) -
इसके साथ ही लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद असीम मलिक पाकिस्तान मिलिट्री अकादमी के 80वें लॉन्ग कोर्स से स्नातक भी किया है जहां उन्हें स्वॉर्ड ऑफ ऑनर से नवाजा गया। (Photo: Chief of Army Staff Pakistan Army/FB)
-
कब ज्वाइन किया पाकिस्तान आर्मी
लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद असीम मलिक साल 1989 में पाकिस्तान आर्मी में भर्ती हुए थे। उस दौरान उन्हें 12वीं बलूच रेजिमेंट में कमीशन दिया गया था। (Photo: Chief of Army Staff Pakistan Army/FB) -
इसके साथ ही ISI चीफ इस्लामाबाद में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय में मुख्य प्रशिक्षक और क्वेटा में पाकिस्तान कमांड एंड स्टाफ कॉलेज में प्रशिक्षक भी रह चुके हैं। (Photo: Chief of Army Staff Pakistan Army/FB)
-
लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद असीम मलिक ISI के महानिदेशक नियुक्त होने वाले पहले पीएचडी होल्डर हैं। इससे पहले इस पद पर रहने वाला कोई भी अधिकारी पीएचडी धारक नहीं था। (Photo: Chief of Army Staff Pakistan Army/FB) खान सर ने कहा पाकिस्तान को बिना लड़े मार सकते हैं, सरकार कर दे ये दो काम तो पूरी तरह बर्बाद हो जाएगा