-
चीन के तियानजिन में आयोजित हुए एससीओ शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई थी। (Photo: Laura Ingraham/FB)
-
खासकर पश्चिमी देशों की निगाहें इन तीनों नेताओं पर टिकी हुई थी। एससीओ समिट को लेकर अमेरिकी टेलीविजन प्रजेंटर लॉरा इंग्राहम ने टिप्पणी की थी। उनकी इस टिप्पणी की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है। ऐसे में आइए जानते हैं कौन हैं लॉरा इंग्राहम और क्या कहा था। (Photo: Laura Ingraham/FB)
-
क्या कहा था?
लॉरा इंग्राहम ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी एक पोस्ट में लिखा था कि, यह पागलपन है, पीएम मोदी को लगता है कि इस तरह की बात अमेरिकियों को उनके साथ बेहतर सलूक करने के लिए मजबूर करेगी। उनके इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर जमकर ट्रोल कर रहे हैं और मजाक उड़ा रहे हैं। (Photo: Laura Ingraham/FB) -
लॉरा इंग्राहम अमेरिकी टेलीविजन प्रेजेंटर के साथ ही राइटर और राजनीतिक पर अपनी बेबाकी से राय रखने के लिए जानी जाती है। वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कट्टर समर्थक हैं। अपने शो में भी वो अक्सर ट्रंप के एजेंडे का बचाव करते हुए खूब बखान करती रहती हैं। (Photo: Laura Ingraham/FB)
-
लॉरा इंग्राहम फॉक्स न्यूज चैनल पर द इंग्राहम एंग की होस्ट और राजनीतिक वेबसाइट लाइफजेट की चीफ संपादक हैं। (Photo: Laura Ingraham/FB)
-
लॉरा इंग्राहम का जन्म अमेरिका के कनेक्टिवकट में साल 1963 में हुआ था। उन्होंने वर्जीनिया यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई की है और सुप्रीम कोर्ट के जज क्लेरेंस थॉमस के लिए लॉ क्लर्क भी रह चुकी हैं। (Photo: Laura Ingraham/FB)
-
लॉरा इंग्राहम को असली पहचान टीवी शो, रेडियो प्रोग्राम और किताबों से मिला। लॉरा, The Hillary Trap: Looking for Power in All the Wrong Place, Power to the People और The Obama Diaries जैसी किताबें लिख चुकी हैं। (Photo: Laura Ingraham/FB)
