-

अमेरिकी के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले से दुनिया हिली हुई है। वेनेजुएला के राष्ट्रपति को गिरफ्तार करने के बाद ग्रीनलैंड पर जबरन दावा ठोकना और नाटो देशों को इसे लेकर सीधी धमकी के चलते पूरी दुनिया में हलचल तेज है। वहीं, ईरान को धमकी देना और अन्य कई डोनाल्ड ट्रंप के फौसलों के चलते कई देश दहशत में हैं। अमेरिका को वेनेजुएला के तेल, सोने और खनिजों में काफी दिलचस्पी है। (Photo: Pexels)
-
अमेरिका को वेनेजुएला के तेल, सोने और खनिजों में काफी दिलचस्पी है। ग्रीनलैंड में भी पाए जाने वाले रेयर अर्थ खनिजों को अमेरिका हथियाना चाहता है। दुनिया में कई ऐसे देशों हैं जिनके पास भारी मात्रा में सोना है। आइए जानते हैं अमेरिका, रूस, चीन या भारत किसके पास सबसे अधिक और कितना सोना है। (Photo: Pexels)
-
दुनिया में सबसे अधिक सोने का भंडार अमेरिका के पास है जो उसको अर्थव्यवस्था को मजबूती देता है। अमेरिका के पास 8,100 टन से अधिक सोना है। (Photo: Pexels)
-
करेंस की वैल्यू भले की गिर सकती है लेकिन सोने की इंट्रिंसिक वैल्यू मतलब आंतरिक कीमत हजारों साल से बनी हुई है। जब महंगाई बढ़ती है या फिर मुद्रा कमजोर होती है तो सोने की कीमत आम तौर पर ऊपर जाती है। इससे सेंट्रल बैंक के रिजर्व की कुल वैल्यू स्टेबल बनी रहती है। (Photo: Pexels)
-
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक भारत के पास लगभग 880 टन सोना है। दुनिया में सोना रिजर्व होल्डर के मामले में भरत आठवें स्थान पर है। फॉरेन रिजर्व (डॉलर, यूरो, बॉन्ड्स, गोल्ड) में भारत की कुल हिस्सेदारी लगभग 78 प्रतिशत है। (Photo: Pexels)
-
अमेरिका का पास अगर दुनिया में किसी के पास सबसे अधिक सोना है तो वह है जर्मनी। इस देश के पास करीब 3,350 टन सोना है। (Photo: Pexels)
-
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास 2,814 टन सोना है। (Photo: Pexels)
-
क्रमशः इटली के पास 2,451 टन, फ्रांस के पास 2,437 टन, रूस के पास 2,326 टन, चीन के पास 2,305, स्विट्जरलैंड के पास 1,039 टन, भारत के पास 880 टन और जापान के पास 846 टन सोना रिजर्व है। (Photo: Pexels) सबसे अधिक कहां होता है चांदी का इस्तेमाल, कीमत बढ़ने के पीछे क्या है असली वजह