जूही चावला ने 'pinkvilla' के साथ बातचीत में आमिर खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी और सनी देओल के बारे में कई राज खोले हैं। 90 के दशक में सुपर स्टार माधुरी दीक्षित के स्टारडम को चैलेंज करने वाली जूही ने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि कैसे 'इश्क' की शूटिंग के वक्त आमिर खान के साथ उनका झगड़ा हो गया था। शाहरुख खान शुरुआती दिनों में कितने मेहनती थे, यह भी जूही को आज भी याद है। वह बताती हैं कि शाहरुख से अगर कोई कहें कि आपको 200 रीटेक करने हैं, तो वह इसके लिए भी तैयार रहते थे। वहीं, अक्षय कुमार के हाथ सफाई भी जूही को अच्छे से हाथ है। आइए जानते हैं बॉलीवुड के सुपर स्टार्स के साथ जूही चावला की कुछ पुरानी यादें…. आमिर खान- जूही चावला मिस्टर परफेक्शनिस्ट को 4am फ्रेंड मानती थीं। दोनों ने 'कयामत से कयामत तक', 'इश्क', 'हम हैं राही प्यार के' जैसी सुपरहिट फिल्में कीं। जूही के मुताबिक, आमिर उन्हें बहुत चिढ़ाते थे। दोनों सालों तक दोस्त रहे, लेकिन 'इश्क' की शूटिंग के दौरान दोनों का झगड़ा हो गया और जूही को बहुत गुस्सा आ गया। इसके बाद करीब 5-6 साल दोनों के बीच बात नहीं हुई। फिर एक दिन उन्होंने ही आमिर खान से बात की। उस समय वह कुछ परेशान थे। इसके बाद सबकुछ सामान्य हो गया। शाहरुख खान- किंग खान के बारे में जूही कहती हैं, वो बहुत इंटेलिजेंट हैं। शुरुआती दिनों में उनके पास अपना घर नहीं था। वह किसी और के घर में रहते थे। शूटिंग के दौरान वह यूनिट के साथ ही खाते थे। शाहरुख उसी ग्लास में चाय पीते थे, जिसमें यूनिट के दूसरे मेंबर। वह दिल्ली से आए थे और डायरेक्टर के कहने पर कुछ भी करने को तैयार थे। फिर चाहे, 200 रिहर्सल हों, या 20 रीटेक, जो भी डायेक्टर कहे। अक्षय कुमार- जूही की नजर में अक्षय कुमार जादूगर हैं। वह बताती हैं कि अक्षय बात करते हुए हाथ पकड़ लेंगे और आपका ध्यान उनकी बातों में रहेगा, इसी दौरान वह कब आपके घड़ी गायब देंगे, आपको पता भी चलेगा। उनके हाथ सफाई जूही आज तक नहीं समझ पाईं। जैकी श्रॉफ- जूही बताती हैं कि जैकी बहुत ही जमीनी शख्स हैं। उन्हें घर का खाना पसंद है। हम लोग जब शूटिंग पर जाते थे, तब वहां कई फैन ऑटोग्राफ लेने आते थे। जैकी उनसे कहते थे कि 'फोटो लेना है तो घर से खाना लाना होगा।' ऋषि कपूर- जूही कहती हैं कि चिंटूजी ने कभी उनका मजाक नहीं उड़ाया। हां, लेकिन जब लोग उनके ऑटोग्राफ लेने आते थे, तो अपने बच्चों को आगे बढ़ाकर कहते थे कि ये आपके साथ फोटो लेना चाहते हैं, जबकि फोटो उनको खुद लेना होता था। इस बात से चिंटूजी बहुत नाराज हो जाते थे। -
सनी देओल- डर, लुटेरे और अर्जुन पंडित जैसी फिल्मों में सनी देओल के साथ काम करने वाली जूही चावला कहती हैं कि वह थोड़े रिजर्व नेचर के हैं। हम लोग सीन की जरूरत के हिसाब से काम करते, लेकिन एक बार सीन खत्म होने के बाद ज्यादा बात नहीं करते थे।
