-
महादेव की नगरी काशी में इस वक्त जीवनदायिनी मां गंगा उफान पर हैं। हाल यह है कि गंगा का पानी खतरे के निशान को पार कर गया है और लगातार बढ़ते जा रहा है। (Photo: ANI)
-
वाराणसी में बाढ़ के कारण कई मंदिर जलमग्न हो गए। खासकर जो घाट पर मंदिर बने थे उनमें से कई डूब गए हैं। पानी अब शहरों में घुस गया है। (Photo: ANI)
-
घाट किनारे बने घरों में पानी घुसने के चलते लोग छतों पर सहारा ले रहे हैं या फिर विस्थापित हो रहे हैं। (Photo: PTI)
-
वाराणसी में गंगा खतरे के निशान को पार करते हुए 72 मीटर तक पहुंच गई है। 84 घाटों के डूबने के बाद अब पानी शहर में प्रवेश कर चुका है। (Photo: PTI)
-
दशाश्वमेध घाट की तीन सीढ़ियां बची हैं। वहीं, शीतला घाट पर मंदिर पूरी तरह से जलमग्न हो चुका है। (Photo: PTI)
-
इसके अलावा सिंघिया घाट पर रत्नेश्वर महादेव के मंदिर के शिखर का कुछ हिस्सा ही नजर आ रहा है। (Photo: PTI)
-
नमो घाट पर बने स्कल्पचर भी डूब गए हैं। घाट के किनारे स्थित घरों का निचला हिस्सा लगभग डूब चुका है।
-
ये अस्सी घाट की तस्वीर है जहां पर गंगा का पानी सड़कों पर बह रहा है। (Photo: PTI)
-
इसके साथ ही वरुणा नदी में भी आए बाढ़ के कारण कई गांव प्रभावित हुए हैं। (Photo: PTI)
-
इस वक्त हाल यह है कि शहरों में पानी घुसने के बाद काफी लोगों को अपना घर छोड़कर दूसरे स्थान पर आश्रय लेना पड़ रहा है। (Photo: PTI)
-
ये तस्वीर वाराणसी के सबसे व्यस्त चौराहे गोदौलिया की है जहां की सड़कें पानी से लबालब भरी हुई हैं। (Photo: PTI)
-
हाल यह है कि लोग अपनी दैनिक जरूरत की चीजों को लेने के लिए नाव का सहारा ले रहे हैं। (Photo: PTI)
-
पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश के चलते गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ते जा रहा है। (Photo: PTI) UP Flood: यूपी में कहर बरपा रहा मानसून, 17 जिलों में ‘अथाह पानी’; मणिकर्णिका घाट पर लगी शवों की लंबी लाइनUP Flood: यूपी में कहर बरपा रहा मानसून, 17 जिलों में ‘अथाह पानी’; मणिकर्णिका घाट पर लगी शवों की लंबी लाइन
