-
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नोएडा पहुंच गए हैं। यहां उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में भग लेना शुरू कर दिया है। इन्हीं कार्यक्रमों में से एक में रविवार को सीएम योगी ने नोएडा के सेक्टर 10 में रामनाथ गोयनका मार्ग का उद्घाटन किया। (Photo: Indian Express)
-
अब रजनीगंधा, सेक्टर 16 से 12/22 तक की सड़क का नाम बदलकर रामनाथ गोयनका मार्ग कर दिया गया है। इसी मार्ग पर ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ का कार्यालय स्थित है। (Photo: Indian Express)
-
इस दौरान सीएम योगी ने इंडियन एक्सप्रेस के ऑफिस में ‘आइडिया एक्सचेंज’ प्रोग्राम में भी भाग लिया और अपने विचार शेयर करते हुए कहा कि यह लोकतंत्र के लिए एक बड़ा दिन है जब हम रामनाथ गोयनका जी के नाम पर इस मार्ग का उद्घाटन कर रहे हैं। (Photo: Indian Express)
-
सीएम योगी ने कहा, “25 जून 1975 का दिन लोकतांत्रिक भारत के लिए काले अध्याय के तौर पर जाना जाता है। जब देश में आपातकाल लागू हुआ था। लेकिन उस दौर में लोकतंत्र को बचाने के लिए मीडिया को रामनाथ गोयनका जी ने किसी भी हद तक जाकर काम करने का जज्बा दिया था।” (Photo: Indian Express)
-
सीएम ने कहा, “आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण दिन है। 48 साल पहले जिस लोकतंत्र को घोटने का प्रयास हुआ था, उस समय अपनी जिम्मेदारी के साथ लोकतंत्र को बचाने के लिए जिस महापुरुष ने सबसे ज्यादा योगदान दिया था- वो नाम था स्वर्गीय रामनाथ गोयनका जी का।” (Photo: Indian Express)
-
सीएम ने आगे कहा, “गोयनका परिवार ने लोकतंत्र को बचाने के लिए काम किया है। जिस राष्ट्रवादी मिशन के साथ जुड़े हैं रामनाथ गोयनका भी उसी से जुड़े थे। मुझे खुशी है कि यूपी की आर्थिक राजधानी नोएडा में मुझे उनके नाम पर मार्ग का उद्घटान करने का अवसर मिला है।” (Photo: Indian Express)
-
उन्होंने कहा, “स्वर्गीय रामनाथ गोयनका मीडिया जगत के चमकते हुए सितारे हैं। जब भी मीडिया और लोकतंत्र की बात होगी तो उनके काम की चर्चा जरूरी होगी।” (Photo: Indian Express)
-
सीएम ने आगे कहा, “बिहार के सूदूर गांव में जन्म लेकर देश की आजादी के लिए प्रखर रूप से काम करना और आजादी के बाद राष्ट्रपिता की प्रेरणा से इंडियन एक्सप्रेस की स्थापना करके उन्होंने मीडिया के माध्यम से लोगों के लिए काम किया। लोगों की आवाज को मुखरता प्रदान की।” (Photo: Indian Express)
-
रामनाथ गोयनका मार्ग के उद्घाटन और इंडियन एक्सप्रेस के ऑफिस में हुए प्रोग्राम के दौरान इंडियन एक्सप्रेस के एडिटर-इन-चीफ सहित वरिष्ठ अधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। (Photo: Indian Express)
-
बता दें, रामनाथ गोयनका ‘इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप’ के फाउंडर हैं। वहीं, न्यू ओखला इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी नोएडा (NOIDA) गवर्निंग बॉडी ने नोएडा के सेक्टर 10 में ‘अमलताश मार्ग’ का नाम बदला है। (Photo: Indian Express)
-
नोएडा गवर्निंग बॉडी ने मार्च 2023 में 2.2 किलोमीटर लंबी सड़क का नाम बदलने का फैसला किया था। अथॉरिटी ने यह कदम प्रतिष्ठित मीडिया ग्रुप ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ अखबार के संस्थापक रामनाथ गोयनका को एक श्रद्धांजलि के तौर पर समर्पित किया। (Photo: Indian Express)
-
बता दें, रामनाथ गोयनका का जन्म 1904 में दरभंगा में हुआ था। वो अखबार सीखने के लिए चेन्नई गए थे। इसके बाद उन्होंने 1932 में ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ को लॉन्च किया था।रामनाथ गोयनका का सपना था कि यह एक ऐसा अखबार बने जो निडर, विश्वसनीय और पूरी तरह से स्वतंत्र हो और अपनी टैगलाइन ‘Journalism of Courage’ पर खरा उतरे। (Photo: Indian Express)