-
दुनिया के लगभग 195 देशों में से केवल 77 अंतरिक्ष एजेंसियां और इनमें से केवल 16 अंतरिक्ष एजेंसियों के पास लॉन्चिंग झमताएं हैं। लेकिन क्या आपको दुनिया की टॉप स्पेस एजेंसियों का नाम पता है और इसमें भारत किस स्थान पर है? नहीं तो आइए जानते हैं: (NASA – National Aeronautics and Space Administration/FB)
-
दरअसल, वर्ल्ड ऑफ स्टैटिक्स ने फोर्ब्स के हवाले से दुनिया की टॉप 7 अंतरिक्ष एजेंसियों की लिस्ट जारी की है। पहले स्थान पर अमेरिका की स्पेस एजेंसी NASA है। (NASA – National Aeronautics and Space Administration/FB)
-
1. पहले स्थान पर अमेरिका की स्पेस एजेंसी NASA है। (NASA – National Aeronautics and Space Administration/FB)
-
2. इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर यूरोपियन स्पेस एजेंसी है। (ESA – European Space Agency/FB)
-
3. वहीं, तीसरे स्थान पर चीन की स्पेस एजेंसी चीन नेशनल स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (CNSA) है। (Chinese Space Station/FB)
-
4. रूस की स्पेस एजेंसी रूसी संघीय अंतरिक्ष एजेंसी (रोस्कोस्मोस) चौथे स्थान पर है। (Роскосмос/FB)
-
5. भारत की इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) दुनिया की टॉप 7 स्पेस एजेंसियों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर है। (ISRO – Indian Space Research Organisation/FB)
-
6. इस लिस्ट में जापान की जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (JAXA) छठवें नंबर है। (JAXA (Japan Aerospace Exploration Agency)/FB)
-
7. कैनेडियन स्पेस एजेंसी (CSA) सातवें स्थान पर है। (Canadian Space Agency/FB)
