-
अगर आपने कभी भारतीय रेल से सफर किया है, तो आपको अच्छी तरह पता होगा कि ट्रेन यात्रा में खाने को लेकर कितनी तैयारियां करनी पड़ती हैं। कोई घर से पूड़ी-सब्जी पैक करता है, कोई पैंट्री कार का इंतजार करता है, तो कोई मोबाइल ऐप से खाना ऑर्डर करता है। आमतौर पर ट्रेन का खाना न तो सस्ता होता है और न ही हर किसी की पसंद का। (Photo Source: Pexels)
-
लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में एक ऐसी ट्रेन भी है, जहां हर यात्री को बिना एक भी रुपया दिए रोजाना भोजन कराया जाता है? न सीट का फर्क, न क्लास का। जनरल हो या AC कोच, हर यात्री को मुफ्त, ताजा और श्रद्धा से बना भोजन मिलता है। यह कोई अफवाह नहीं, बल्कि लगभग तीन दशकों से चली आ रही एक सच्ची परंपरा है। इस खास ट्रेन का नाम है- सचखंड एक्सप्रेस। (Photo Source: indiarailinfo)
-
क्या है सचखंड एक्सप्रेस की खासियत?
महाराष्ट्र के नांदेड़ से पंजाब के अमृतसर के बीच चलने वाली सचखंड एक्सप्रेस भारत की इकलौती ऐसी ट्रेन मानी जाती है, जहां सभी यात्रियों को मुफ्त लंगर उपलब्ध कराया जाता है। (Photo Source: indiarailinfo) -
यह भोजन भारतीय रेलवे द्वारा नहीं, बल्कि गुरुद्वारों के स्वयंसेवकों द्वारा तैयार और वितरित किया जाता है। यह सेवा सिख धर्म की लंगर परंपरा का हिस्सा है, जिसका मूल उद्देश्य बिना किसी भेदभाव के सभी को भोजन कराना है। (Photo Source: Pexels)
-
दो पवित्र शहरों को जोड़ती है यह ट्रेन
सचखंड एक्सप्रेस सिख धर्म के दो सबसे पवित्र स्थलों को जोड़ती है- हजूर साहिब गुरुद्वारा (नांदेड़), और स्वर्ण मंदिर (अमृतसर)। करीब 2,000 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली यह ट्रेन लगभग 33 घंटे में अपनी यात्रा पूरी करती है। रास्ते में यह 37 से 39 स्टेशनों पर रुकती है, जिनमें परभणी, जालना, औरंगाबाद, भोपाल, नई दिल्ली जैसे बड़े स्टेशन शामिल हैं। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: भारत के 12 डरावने रेलवे स्टेशन और उनके पीछे की रोंगटे खड़े कर देने वाली भूतिया कहानियां) -
कैसे मिलता है ट्रेन में लंगर?
इस ट्रेन की खास बात यह है कि रास्ते में आने वाले कई स्टेशनों पर स्थानीय गुरुद्वारों के स्वयंसेवक प्लेटफॉर्म पर तैयार भोजन लेकर पहुंचते हैं और ट्रेन में सवार हर यात्री को प्रेमपूर्वक परोसते हैं। (Photo Source: Pexels) -
यह परंपरा करीब 29 वर्षों से लगातार निभाई जा रही है और पूरी तरह से गुरुद्वारों में आने वाले दान पर आधारित है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर, पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर स्थित वीरजी दा डेरा से तैयार लंगर ट्रेन में चढ़ाया जाता है। (Photo Source: indiarailinfo)
-
क्या होता है लंगर में?
लंगर का भोजन सादा, पौष्टिक और शुद्ध शाकाहारी होता है। इसमें अक्सर कढ़ी-चावल, छोले, दाल, खिचड़ी, आलू, पत्ता गोभी या मौसमी सब्ज़ियां शामिल होते हैं। यात्रियों को स्वच्छता और सुविधा के लिए अपने बर्तन या टिफिन साथ रखने की सलाह दी जाती है। (Photo Source: Pexels) -
सिर्फ ट्रेन नहीं, चलता-फिरता इंसानियत का उदाहरण
सचखंड एक्सप्रेस बाहर से भले ही एक आम भारतीय ट्रेन जैसी दिखे, पुराने कोच, चाय की आवाजें और स्टेशन की हलचल, लेकिन जैसे ही लंगर सेवा शुरू होती है, यह ट्रेन एक चलती-फिरती इंसानियत में बदल जाती है। यह ट्रेन हमें याद दिलाती है कि सफर सिर्फ मंजिल तक पहुंचने का नाम नहीं, बल्कि साथ चल रहे अनजान लोगों के साथ इंसानियत बांटने का भी माध्यम हो सकता है। (Photo Source: indiarailinfo)
(यह भी पढ़ें: Fast नहीं इस Slow ट्रेन का सफर करने के लिए दूर-दूर से आते हैं लोग, जानिए भारत में कहां चलती है ये ट्रेन)