-
'भारत माता की जय' के मुद्दे पर सिर काटने वाला बयान देकर बाबा रामदेव सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए हैं। उनके बयान के सोमवार को टि्वटर पर #TalibaniRamdev ट्रेंड करने लगा। रामदेव ने हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी का नाम लिए बिना कहा था, "हमारे हाथ कानून से बंधे हैं, नहीं तो अनगिनत शीश काट देते।’’ आपको ध्यान होगा कि ओवैसी ने भारत माता की जय नारा नहीं लगाने की बात कही थी। महाराष्ट्र के लातूर में उन्होंने कहा था कि अगर कोई उनकी गर्दन पर छुरी भी रख देगा तो भी वह भारत माता की जय नहीं कहेंगे।
-
टि्वटर पर लोगों ने बाबा रामदेव की जिहादी जॉन के रूप में मॉफ्ड फोटो शेयर की।
-
रामदेव ने 3 अप्रैल को रोहतक में हुई सद्भावना रैली में यह विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था, ‘‘एक आदमी टोपी पहनकर कहता है कि चाहे जो कर लें, लेकिन भारत माता की जय नहीं बोलूंगा कहता है।" उसे यह जान लेना चाहिए कि हम संविधान में आस्था रखते हैं। कानून का सम्मान करते हैं, नहीं तो अनगिनत धड़ों से सिर काट देते।’’
-
सिर काटने वाले बयान के बाद रामदेव कानूनी पचड़े में भी फंसते दिख रहे हैं। उनके खिलाफ कई जगहों पर शिकायत दर्ज कराई जा रही हैं।
-
बाबा रामदेव के बयान की बीजेपी नेता और मशहूर कलाकार परेश रावल ने भी निंदा की है।
-
यह तस्वीर उस वक्त की है, जब यूपीए के शासन में बाबा रामदेव ने काले धन के खिलाफ आंदोलन किया था। उस वक्त वह महिलाओं के कपड़े पहने नजर आए थे। यह तस्वीर भी इस समय खूब शेयर हो रही है।
-
कुछ दिन पहले ही पतंजलि ब्रांड की फनी फोटोज टि्वटर ट्विटर, इंस्टाग्राम और वाट्सऐप पर कहा गया कि विजय माल्या के भागने के बाद अब रामदेव अपने ब्रांड की बियर के साथ एयरलाइंस भी लॉन्च करेंगे।
-
नेस्ले की मैगी के विवादों में आने के बाद रामदेव के पतंजलि ब्रांड द्वारा बाजार में आया आटा नूडल्स भी अव विवादों में है। यूपी के मेरठ में हुए टेस्ट में आटा नूडल्स सामग्री को लेकर सवालों के घेरे में है। इसे लेकर भी सोशल मीडिया पर रामदेव का मजाक उड़ाया जा रहा है।
-
बाबा रामदेव ने 2014 लोकसभा चुनाव पीएम मोदी समर्थन् किया था और अब इसे लेकर भी वह टि्वटर यूजर्स के निशाने पर हैं।
-
