-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त अपने दो दिवसीय रूस दौरे पर हैं। भारत और रूस की दोस्ती सदियों पुरानी है और जब भी दोनों देश एक साथ होते हैं तो ये साफ नजर आता है। पीएम मोदी और पुतिन जब मिले तो दुनिया देखती रह गई। दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर बात हुई और कई फैसले लिए गए। (PTI)
-
जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मिले तो इस दौरान इन नेताओं के साथ एक महिला भी नजर आई। जिसके बाद लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। आइए जानते हैं कौन है ये सीक्रेट लेडी: (PTI)
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दोनों ही अपनी मातृभाषा में बातचीत करने पर यकीन करते हैं। ऐसे में दोनों नेताओं को एक दूसरे की बातों को समझने के लिए एक ट्रांसलेटर की जरूरत होती है। (PTI)
-
इन नेताओं के साथ नजर आ रही इस महिला को लेकर कहा जा रहा है कि ये ट्रांसलेटर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस महिला को रूस की ओर से रखा गया था जो रूसी भाषा को हिंदी और हिंदी को रूसी भाषा में दोनों नेताओं को बता रही थीं। (PTI)
-
बता दें कि, राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात के दौरान खास इंतजाम किए थे। इस दौरान पीएम मोदी को पांच तरह के व्यंजन परोसे गए। (PTI)
-
दोनों नेताओं की मुलाकात की दौरान की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें भारत संग रूस की घनिष्ठता नजर आ रही है। इस दौरान दोनों नेता इलेक्ट्रिक कार में सफर करते नजर आएं। (PTI)
-
हालांकि, पीएम मोदी के इस दौरे से अमेरिका से लेकर चीन तक की टेंशन बढ़ गई है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि, ‘मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पब्लिक रिमार्क को देखूंगा कि ‘उन्होंने क्या कहा’, लेकिन जैसा कि मैंने कहा, हमने रूस के साथ उनके संबंधों के बारे में अपनी चिंताओं को भारत के समक्ष स्पष्ट कर दिया है’। (PTI)
-
इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि, ‘अमेरिका को उम्मीद है कि भारत या कोई भी अन्य देश जब रूस के साथ बातचीत करेगा तो वह यह स्पष्ट करेगा कि मॉस्को को संयुक्त राष्ट्र चार्टर और यूक्रेन की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करना चाहिए’। (PTI)
-
दरअसल, अमेरिका शुरुआत से ही भारत पर रूस से दूरी बनाने के लिए दबाव बना रहा है। लेकिन भारत ने हमेशा स्पष्ट किया है कि वो अपना स्टैंड खुद ले सकता है। रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे इस युद्ध पर भारत शांतिपूर्ण समाधान के लिए आवाज उठा चुका है। (PTI)
-
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुतिन के समक्ष रूसी सेना में भारतीयों के फंसे होने का मुद्दा उठाया। जिसके बाद उन्होंने रूसी सेना से सभी भारतीयों को बर्खास्त करने और उनकी भारत वापसी में मदद करने के लिए कहा। (PTI)
-
इस दौरान दोनों नेता अस्तबल में यूं घोड़े के साथ नजर आएं। (PTI)
