-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 21 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के ग्वालियार में सिंधिया स्कूल के 125वें स्थापना दिवस कार्यक्रम हिस्सा लेंगे। अपने इस दौरे के दौरान पीएम स्कूल में मल्टी परपज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास भी करेंगे।
-
इस स्कूल की स्थापना 1897 में सिंधिया परिवार ने की थी। यह स्कूल भारत के सबसे फेमस बोर्डिंग स्कूलों में से एक है। स्थापना के समय इस स्कूल का नाम सरदार स्कूल था, लेकिन 1933 में गवर्निंग बॉडी ने इसका नाम बदलकर सिंधिया स्कूल करने का निर्णय लिया।
-
इस स्कूल से देश के सबसे अमीर और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने पढ़ाई की है। उनके अलावा बॉलीवड एक्टर सलमान खान ने भी इसी स्कूल से पढ़ाई की थी।
-
यह स्कूल ग्वालियर किले के उपर स्थित है। स्कूल 100 एकड़ से भी ज्यादा एरिया में फैला हुआ है। स्कूल के अंदर लगभग हर मॉडर्न सुख-सुविधा उपलब्ध है।
-
स्कूल के कैंपस में छात्रों के लिए 22 मैदान बनाए गए हैं, जिनमें क्रिकेट, स्विमिंग पूल, लॉन टेनिस, घुड़सवारी, बॉक्सिंग समेत कई इनडोर गेम्स की सुविधाएं हैं।
-
हालांकि आज भी इस स्कूल में ऐतिहासिक चीजें मौजूद हैं जो छात्रों के लिए आकर्षण का केंद्र रहता है। इस समय इस स्कूल के डायरेक्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं।
-
स्कूल में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को सबसे पहले एक टेस्ट देना होता है। ये एडमिशन टेस्ट देश के कई शहरों में आयोजित की जाती हैं।
-
बात करें फीस की तो इस स्कूल के वेबसाइट के मुताबिक स्कूल की रजिस्ट्रेशन फीस ही 18000 रुपये है। वहीं, साल 2022-23 में इंडियन स्टूडेंट्स के लिए स्कूल की फीस 13,25,000 रुपए है।
-
हालांकि, देश की रक्षा करने वाले सैनिकों के बच्चों के लिए स्कूल फीस में कुछ छूट दी गई है। इस स्कूल में पढ़ने के लिए इन बच्चों को 8,50,00 रुपये की फीस देनी होती है।
(Photos Source: scindia.edu)
(यह भी पढ़ें: सैलानियों की पहली पसंद बना गुजरात का ये गांव, देखिए कितना है सुंदर)
