-
उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में मानसून की बारिश कहर बरपा रही है। भारी बारिश की वजह से पहाड़ी इलाकों में लैंडस्लाइट और मैदानी इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और दिल्ली में नदियां उफान पर हैं। सोमवार को यमुना खतरे के निशान को पार कर गई, जिसकी वजह से निचले इलाके खाली कराए गए। भारी बारिश और उफनती नदी के कारण पुलों और इमारतों के ढहने की भयावह तस्वीरें सामने आई हैं। चलिए देखते हैं भारत के बाकी राज्यों में कैसे हालात हैं। (ANI Photo)
-
शिमला के कोटगढ़ गांव में भारी बारिश के कारण एक घर ढह गया। घर ढहने की वजह से तीन लोगों की मौत हो गई और दो घायल हो गए। (ANI Photo)
-
नई दिल्ली में सोमवार को भारी मानसूनी बारिश के कारण हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद उफनती यमुना नदी में एक मंदिर आधे से भी ज्यादा डूबा नजर आया। (ANI Photo)
-
सोमवार को गुरुग्राम के महावीर चौक के पास भारी बारिश के बाद वाहनों को सड़क पर जल भराव का सामना करना पड़ा।(ANI Photo)
-
गुरुग्राम में नरसिंहपुर के पास भारी बारिश के बाद जलमग्न दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे सर्विस रोड पर लोग जद्दोजहद करते नजर आए। (ANI Photo)
-
चंडीगढ़ में सोमवार को भारी बारिश के बीच जलजमाव वाले इलाके में गाड़ियां बारिश के पानी में डूबी नजर आईं।(ANI Photo)
-
रविवार को कुल्लू के कुछ हिस्सों में भारी बारिश जारी रहने के कारण ब्यास नदी में उफान के कारण एक पुल बह गया। (ANI Photo)
-
जबलपुर में लगातार मानसूनी बारिश के बाद उफनती हुई नर्मदा नदी के कारण बाढ़ के पानी में एक मंदिर डूबा नजर आया। (PTI Photo)
(यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में बारिश से हाहाकार, बेहद भयानक है नजारा)
