-
भारत आज 78 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले पर 11वीं बार ध्वजारोहण किया। हर साल की तरह स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी अपने परिधान और पगड़ी को लेकर चर्चा में हैं। (PTI Photo)
-
इस साल पीएम मोदी ने सफेद कुर्ता और मैचिंग पायजामा के साथ नीली जैकेट पहनी थी। इस ड्रेस के साथ उन्होंने नारंगी, पीले और हरे रंग का साफा यानी पगड़ी कैरी किया था। (PTI Photo)
-
बता दें, इस पगड़ी पर लहरिया प्रिंट की गई है जो राजस्थान की एक पारंपरिक डिजाइन है। लहरिया प्रिंट की कहानी राजस्थान की रेत से जुड़ी हुई है।. (PTI Photo)
-
राजस्थान के पश्चिमी इलाकों के रेगिस्तानी रेत पर बहने वाली हवा से डायगोनल पैटर्न (लहर) बन जाते हैं। माना जाता है कि लहरिया प्रिंट इन्हीं पैटर्न से प्रेरित है। (REUTERS Photo)
-
यह एक पारंपरिक कपड़ा टाई एंड डाई प्रिंट टेक्नीक है, जिसमें खूबसूरत रंगों का कॉम्बिनेशन होता है। (PTI Photo)
-
लहरिया डिजाइन बनाने के लिए सबसे पहले कपड़े को धागे से बांधा जाता है और फिर उस पर प्रिंट किया जाता है। (PTI Photo)
-
लहरिया प्रिंट का फैशन आज से नहीं बल्कि 18वीं सदी से है। राजस्थान में पगड़ी पहनना रिवाज है जो सदियों से चला आ रहा है। (PTI Photo)
-
वहीं, पीएम मोदी लाल किले के प्राचीर से संबोधन के वक्त कई बार राजस्थानी पगड़ी पहन चुके हैं। (PTI Photo)
(यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार 11वीं बार लाल किले पर फहराया तिरंगा, देखें उनके पिछले 11 साल के लुक)
