-
2024 लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होना है। इससे पहले पीएम मोदी कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ‘ध्यान साधना’ कर रहे हैं। (PTI Photo)
-
30 मई की शाम को चुनाव प्रचार थमने के बाद पीएम मोदी कन्याकुमारी पहुंचे थे। यहां पहुंचकर उन्होंने भगवती अम्मन मंदिर में पूजा अर्चना की। (PTI Photo)
-
भगवती अम्मान मंदिर का उल्लेख प्राचीन ग्रंथों में मिलता है। माना जाता है कि देवी कन्याकुमारी की मूर्ति की स्थापना 3000 साल पहले भगवान परशुराम ने की थी। (PTI Photo)
-
पुजारियों के अनुसार, किसी प्रधानमंत्री ने पहली बार देवी के दर्शन किए हैं। धोती और सफेद शॉल ओढ़े पीएम मोदी ने मंदिर के गर्भगृह की परिक्रमा की। वहीं पुजारियों ने एक विशेष आरती की और उन्हें प्रसाद दिया। (PTI Photo)
-
इसके बाद पीएम मोदी नाव से विवेकानंद रॉक मेमोरियल पहुंचे, यहां वह मंडपम की ओर जाने वाली सीढ़ियों पर कुछ देर खड़े रहे और बाद में ध्यान मंडपम में कठोर साधना में लीन हो गए। (PTI Photo)
-
पीएम मोदी ने गुरुवार 30 जून की शाम करीब 6 बजकर 45 मिनट पर विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान शुरू किया, जो 1 जून की शाम तक जारी रहेगा। (PTI Photo)
-
बता दें, पीएम मोदी उसी शिला पर बैठकर ध्यान कर रहे हैं, जहां 1892 में स्वामी विवेकानंद ने ध्यान किया था। पीएम अपने इस 45 घंटे के ध्यान के दौरान सिर्फ तरल आहार लगें। (PTI Photo)
-
बताया जा रहा है कि पीएम मोदी इस दौरान मौन व्रत का पालन भी करेंगे और ध्यान कक्ष से बाहर नहीं निकलेंगे। वहीं, शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए वह सिर्फ नारियल पानी और अंगूर के रस का सेवन करेंगे। (PTI Photo)
-
बता दें, 1970 में बनकर तैयार हुआ विवेकानन्द रॉक मेमोरियल को कुशल वास्तुकार एकनाथ रानाडे द्वारा डिजाइन किया गया था। यह स्मारक भारत के सबसे दक्षिणी छोर कन्याकुमारी में स्थित है। (PTI Photo)
-
यह स्मारक स्वामी विवेकानन्द की याद में बनाया गया है, जिन्होंने देश भर का भ्रमण करने के बाद 1892 के अंत में समुद्र के नीचे इन चट्टानों पर तीन दिनों तक ध्यान किया था और एक विकसित भारत का सपना देखा था। (PTI Photo)
-
यह वह जगह है जहां भारत की पूर्वी और पश्चिमी तट रेखाएं मिलती हैं, जिससे अरब सागर, बंगाल की खाड़ी और हिंद महासागर का एक अद्भुत मिलन बिंदु बनता है। (PTI Photo)
-
1 जून को ध्यान के बाद कन्याकुमारी रवाना होने से पहले मोदी के स्मारक के बगल में स्थित तमिल कवि तिरुवल्लुवर की प्रतिमा पर जाने की संभावना है। (PTI Photo)
-
पीएम मोदी के 45 घंटे के ध्यान कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। 2,000 पुलिसकर्मी और विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां चप्पे-चप्पे पर नजर रख रही हैं। (PTI Photo)
-
इतना ही नहीं, भारतीय तटरक्षक बल और भारतीय नौसेना भी समुद्री सीमाओं पर निगरानी बनाए हुए हैं। बता दें, 1 जून को आठ प्रदेशों की कुल 57 सीटों पर वोटिंग होगी। मतों की गिनती 4 जून को होगी। (PTI Photo)
(यह भी पढ़ें: भिखारियों के पास भी मिल जाएगा इस सुपरस्टार का नंबर, गरीबी में बीता बचपन आज पास है 200 करोड़ से भी ज्यादा संपत्ति)