-
असम को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से असम में पूर्वोत्तर की पहली वंदे भारत एक्स्प्रेस को हरी झंडी दिखाई। (Photo: jansatta.com)
-
इस मौके पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी मौजूद रहे। यह वंदे भारत ट्रेन असम को पश्चिम बंगाल से जोड़ेगी। ये ट्रेन गुवाहाटी और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलेगी। (Photo: jansatta.com)
-
पीएम ने हरी झंडी दिखाने के बाद कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस यहां रहने वाले लोगों के जीवन को आसान बनाएगी और इससे राज्य के पर्यटन क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा। (Photo: jansatta.com)
-
पीएमओ ने कहा कि गुवाहाटी को न्यू जलपाईगुड़ी से जोड़ने वाली यह ट्रेन वर्तमान की सबसे तेज गाड़ी की तुलना में यात्रा के समय में लगभग एक घंटे की बचत करने में मदद करेगी। (Photo: jansatta.com)
-
ये ट्रेन 5 घंटे 30 मिनट पर 410 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। जबकी वर्तमान में सबसे तेज चलने वाली ट्रेन उसी यात्रा को तय करने में 6 घंटे 30 मिनट का समय लेती है। (Photo: jansatta.com)
-
उद्धाटन के बाद केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने दौरा किया। (Photo: jansatta.com)
-
इस तस्वीर में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा को वंदे भारत की खासियत और उसके सेफ्टी फीचर्स के बारे में बता रहे हैं। (Photo: jansatta.com)
-
वंदे भारत के उद्धाटन के बाद केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्रेन के ड्राइवर से बात की। (Photo: jansatta.com)
-
वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन के बाद ट्रेन में सफर करते असम के स्कूली बच्चे। इस दौरान रेल मंत्री ने बच्चो से बात की। (Photo: jansatta.com)
-
बात करें ट्रेन की टाइमिंग की तो पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी जंक्शन से सुबह 6:10 पर ट्रेन खुलेगी और सुबह 11:40 पर गुवाहाटी पहुंचेगी। (Photo: jansatta.com)
-
वहीं गुवाहाटी से ट्रेन के चलने का समय शाम 4:30 बजे होगा, जो रात 10:20 पर न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी। यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर हफ्ते में 6 दिन चलेगी। (Photo: jansatta.com)
-
बता दें यह देश की 18वीं वंदे भारत ट्रेन है। ट्रेन में एग्जीक्यूटिव और नार्मल क्लास समेत 8 डब्बे हैं। इसके अलावा ट्रेन में 530 लोगों के बैठने की सुविधा होगी। (Photo: jansatta.com)
(यह भी पढ़ें: जब सुनील शेट्टी को फोन पर धमकी देता था अंडरवर्ल्ड, बदले में एक्टर सुना देते थे गालियां)
