-
इस वक्त वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस की रिहाई को लेकर दुनिया के कई देशों में अमेरिका के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है। दरअसल, अमेरिकी सेना ने वेनेजुएला में घुसकर निकोलस और उनकी पत्नी को गिरफ्तार कर उन्हें अमेरिका ले गई। (Photo: AP)
-
निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के दौरान की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। गिरफ्तारी के दौरान उनके हाथों में हथकड़ी और आंखों पर पट्टी बंधी नजर आई। (Photo: AP)
-
वहीं, गिरफ्तारी के दौरान निकोलस मादुरो ने जो हुडी ट्रैक सूट पहना था उसने दुनियाभर के मार्केट में गदर मचा दिया है। इसका सबसे ज्यादा लाभ स्पोर्ट्स वियर बनाने वाली कंपनी नाइक को हुआ है। (Photo: AP)
-
निकोलस मादुरो ग्रे रंग के नाइक ट्रैकसूट, आंखों पर कवर, हाथों में हथकड़ी और हेडफोन लगाए नजर आएं। उनका ये पहनावा सोशल मीडिया पर गदर मचा रहा है। (Photo: The White House/X) वेनेजुएला में इन खनिजों का है भंडार, दक्षिण अमेरिका में अकेला ऐसा देश
-
फैशन प्रेमियों का कहना है कि निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी ने नाइक का फ्री में ही मार्केटिंग करा दिया। (Photo: The White House/X and Nike Website)
-
निकोलस ने नाइक कंपनी का टेक फ्लीस (Nike Tech Fleece) ट्रैक सूट पहना हुआ था। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है। हाल यह है कि नाइकी के इस हुडी ट्रैक सूट को खरीदने के लिए लोगों में होड़ मच गई है। (Photo: Nike Website)
-
इसकी कीमत की बात करें तो नाइकी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जैकेट की कीमत 140 डॉलर करीब 1260 रुपये और जॉगर की कीमत 120 डॉलर करीब 10800 रुपये है। (Photo: Nike Website)
-
इस ट्रैक सूट को खरीदने की ऐसी होड़ मची की कई जगह पर बड़े साइज में स्टॉक खत्म हो गया। बिना किसी कैंपेन और इन्फ्लुएंसर के ही इस तस्वीर ने नाइक का प्रमोशन करा दिया। इसके साथ लोग बड़े हेडफोन और आंखों पर काला कवर भी सर्च कर रहे हैं। (Photo: The White House/X) निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद वेनेजुएला का हाल, ये देश भी डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ