Bangladesh Osman Hadi Murder: बांग्लादेश में छात्र नेता उस्मान हदी की हत्या के बाद देश में हिंसक विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थी। हादी की हत्या का ठीकरा भारत पर फोड़ने की कोशिश हो रही थी और इसके चलते वहां के हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। इस बीच अब बांग्लादेशी पुलिस ने हादी की हत्या को लेकर अपनी चार्जशीट में हत्या के लिए शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग की यूथ विंग का जिम्मेदार बताया गया है।
बांग्लादेशी पुलिस की चार्जशीट में कहा गया कि हादी की हत्या आवामी लीग की यूथ विंग द्वारा राजनीतिक प्रतिशोध के तौर पर की गई। इस चार्जशीट में मुख्य आरोपी फैजल करीम का नाम है, इसके अलावा 17 अन्य लोगों को भी आरोपी बताया गया है।
आवामी लिंग की यूथ विंग पर आरोप
पुलिस की चार्जशीट के मुताबिक, हादी की हत्या का मुख्य साजिश करता ताइजुल इस्लाम चौधरी बप्पी है, जो आवामी लीग की यूथ विंग जुबो लीग की ढाका (उत्तर) यूनिट का संगठन संचिव है। चार्जशीट में उस पर ही हत्या की प्लानिंग करने का संदेह है।
प्रोथोम आलो की एक रिपोर्ट की रिपोर्ट के अनुसार, हादी की हत्या के लिए गोली चलाने वाले के तौर पर फैजल करीब नाम के शख्स की पहचान हुई है, जो कि यूथ विंग का ही पूर्व नेता है। इसके अलावा उसके साथी आलमगीर अदाबार थाना जुबो लीग के सदस्य हैं।
यह भी पढ़ें- ‘क्रिकेट और राजनीति को आपस में न मिलाएं’, मुस्तफिजुर विवाद पर बीजेपी के सहयोगियों की सलाह
हादी ने की थी आलोचना
ढाका-8 से स्वतंत्र संसदीय उम्मीदवार बनने की इच्छा रखने वाले हादी ने सार्वजनिक रैलियों और सोशल मीडिया के माध्यम से अब प्रतिबंधित अवामी लीग और छात्र लीग की पिछली गतिविधियों की खुले तौर पर आलोचना की थी। ढाका महानगर पुलिस (डीएमपी) की डिटेक्टिव ब्रांच (डीबी) के प्रमुख शफीकुल इस्लाम ने कहा कि हादी की टिप्पणियों से छात्र लीग और उससे संबद्ध संगठनों के नेता और कार्यकर्ता नाराज हो गए।
बांग्लादेश के द बिजनेस स्टैंडर्ड अखबार के अनुसार, उन्होंने कहा कि आरोपी की राजनीतिक पहचान और पीड़ित के पूर्व राजनीतिक बयानों को ध्यान में रखते हुए जांच से पता चला है कि हादी की हत्या राजनीतिक प्रतिशोध के कारण की गई थी।
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश में अब हिंदू पत्रकार को बनाया निशाना, सिर में गोली मारकर हत्या
