-
देश में कई राजनेता ऐसे हैं जिन्होंने शादी नहीं रचाई। कुछ ऐसे नेता भी हैं जिन्होंने शादी तो की लेकिन अपनी कोई संतान पैदान नहीं की। वहीं कुछ पॉलिटिसियन्स ऐसे भी हैं जो एक ही साथ दो-दो बच्चों के पिता बने। इसमें मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के बेटे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) तक के नाम शामिल हैं।
-
अखिलेश यादव ने साल 1999 में डिंपल सिंह रावत से शादी रचाई थी। इस कपल के तीन बच्चे हैं। (यह भी पढ़ें: जब गेस्ट हाउस कांड के बाद प्लेन में टकरा गए थे मायावती और मुलायम, सुरक्षाकर्मियों के फूल गए थे हाथ-पांव )
-
अखिलेश की सबसे बड़ी बेटी का नाम अदिति है। छोटी बेटी टीना और बेटा अर्जुन जुड़वा हैं। ( यह भी पढ़ें: जब अखिलेश और डिंपल के कारण अपने बॉडीगार्ड पर बुरी तरह भड़क गईं मायावती, जमकर लगाई थी डांट )
-
भदरी रियासत के राजकुमार रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का जन्म यूपी में प्रतापगढ़ के कुंडा में हुआ। उनकी शादी राजकुमारी भानवी कुमारी से हुई है। ( यह भी पढ़ें: ‘उसे छूकर हाथ गंदे नहीं करना चाहता’, जब मायवती पर भड़क गए थे राजा भैया )
-
साल 2002 में राजा भैया जुड़वा बेटों के पिता बने थे। हालांकि इस मौके पर वह परिवार के साथ नहीं थे। तब मायावती ने उन्हें जेल में बंद किया हुआ था। (यह भी पढ़ें: जेब से रूमाल निकाल मायावती की जूती साफ करने लगे थे DSP, बसपा चीफ ने देखा तक नहीं था )
-
बॉलीवुड से पॉलिटिक्स में एंट्री करने वाले शत्रुघ्न सिन्हा भी जुड़वा बच्चों के पिता हैं। उनके बच्चों के नाम लव, कुश और सोनाक्षी हैं। (यह भी पढ़ें: ‘पूनम के सिवा किसी और से शादी की तो मार डालूंगी..’, जब शत्रुघ्न सिन्हा को रीना रॉय ने दी थी ‘धमकी’)
-
लव और कुश जुड़वा हैं। सोनाक्षी भाइयों से छोटी हैं। सोनाक्षी फिलहाल बॉलाीवुड में सक्रिय हैं। (यह भी पढ़ें: अरबों की संपत्ति के मालिक हैं शत्रुघ्न सिन्हा, अमिताभ के ‘जलसा’ से भी महंगा है उनका यह बंगला )
-
Photos: Social media