-
Mulayam Singh Yadav: मुलायम सिंह यादव की गिनती देश के कद्दावर राजनेताओं में होती है। वह कई मर्तबा यूपी जैसे बड़े राज्य के सीएम भी रहे। किसी जमाने में मुलायम परिवार का राजनीति से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं था, लेकिन समय के साथ यह परिवार देश का सबसे बड़ा राजनीतिक कुनबा बन गया। इस परिवार से अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), डिंपल यादव (Dimple Yadav), शिवपाल यादव (Shivpal Singh Yadav), रामगोपाल यादव (Ramgopal Yadav) और धर्मेंद्र यादव (Dharmendra Yadav) जैसे चेहरे राजनीति का चर्चित नाम बन चुके हैं। मुलायम सिंह यादव जब कॉलेज में पढ़ा करते थे तभी उनके साथी उन्हें MLA कहने लगे थे। आइए जानें क्यों:
-
मुलायम सिंह यादव का जन्म 22 नवंबर 1939 को इटावा के सैफई गांव में हुआ था। प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही स्कूल से लेने के बाद वह इटावा के केके कॉलेज ग्रेजुएशन करने पहुंचे। (यह भी पढ़ें: बहू डिंपल यादव से भतीजे धर्मेंद्र तक, जानिए मुलायम सिंह की फैमिली में किसके है कितने बच्चे )
-
मुलायम केके कॉलेज में सोशलिस्ट पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर छात्र राजनीति से जुड़ गए। वह छात्रसंघ का चुनाव लड़े और कॉलेज प्रेसीडेंट भी बन गए।
-
छात्र राजनीति के दौरान ही मुलायम सिंह राम मनोहर लोहिया, कमांडर अर्जुन सिंह भदौरिया और नत्थू सिंह जैसे बड़े समाजवादी नेताओं के ना सिर्फ करीब पहुंचे बल्कि खास भी बन गए। (यह भी पढ़ें: मुलायम सिंह की फैमिली में सबसे ज्यादा गुस्सैल हैं डिंपल यादव, लेकिन एक मामले में हैं लाजवाब )
-
बतौर छात्रसंघ प्रेसीडेंट मुलायम छात्रों की सारी समस्याओं का समाधान करते। छात्र हित में वो कभी किसी आंदोलन से भी नहीं चूके।किसी दोस्त का कोई काम कॉलेज के बाहर का भी होता उसे भी मुलायम अपने राजनैतिक संपर्क की मदद से पूरा करा देते। छात्र उन्हें एसएलए साहब कहा करते। (यह भी पढ़ें: पिता से भी ज्यादा डिंपल पर है भरोसा, पत्नी को सबसे अच्छा दोस्त मानते हैं अखिलेश )
-
इटावा के चर्चित कवि और राज्यसभा सदस्य उदय प्रताप सिंह ने मुलायम सिंह यादव पर लिखी किताब ‘देशबंधु वशिष्ठ द्वारा लिखी किताब मुलायम सिंह यादव और समाजवाद’ में कहा है कि- कॉलेज में पढ़ाई के दौरान वह सिंचाई रेटों में वृद्धि के खिलाफ धरने पर बैठे थे और जेल भी गए थे। तभी से छात्र, दोस्त और इलाके के उनके जानकार उन्हें एमएलए साहब कहने लगे थे। (यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने सौतेली मां से किया था मुलायम सिंह को दोबारा अध्यक्ष बनाने का वादा, आज तक नहीं किया पूरा )
-
फिर 1967 वो दिन आया जब मुलायम सिंह यादव सही में एमएलए बन गए। वह पहली बार जसवंतनगर सीट से विधायक चुने गए।यह भी पढ़ें: कोई अच्छा घुड़सवार तो कोई बेहद गुस्सैल, जानिए मुलायम फैमिली की बहुओं के रोचक सीक्रेट्स )
-
मुलायम सिंह यादव तीन बार यूपी के सीएम बने। उनके बेटे अखिलेश यादव ने उनके बाद बाद पिता की विरासत को आगे बढ़ाया औऱ सीएम बने।(यह भी पढ़ें: जब अखिलेश के सामने घुटनों पर बैठ गए थे IPS अफसर, पैर फैला और हाथ ऊपर कर सुनते रहे थे सपा चीफ )
-
मुलायम सिंह यादव अब अस्वस्थ रहते हैं। वह बिना सहारे के बमुश्किल ही चल पाते हैं।(यह भी पढ़ें: डिंपल यादव से साधना गुप्ता तक, करोड़ों की मालकिन हैं मुलायम परिवार की ये बहुएं, जानिए कहां से होती है कमाई )
-
मुलायम सिंह यादव मौजूदा समय में मैनपुरी से लोकसभा सांसद हैं।(यह भी पढ़ें: ‘अखिलेश की शादी की हर फोटो में है ये दलाल’, जब डिंपल यादव के बयान पर अमर सिंह ने यूं किया था पलटवार )
-
(यह भी पढ़ें: कभी मां बन किया कन्यादान तो कभी नेग के लिए अड़ीं, देखें डिंपल यादव का जुदा अंदाज )Photos: PTI and Social Media
