-
Yogi Aditya Nath Vs Mulayam Singh vs Akhilesh Yadav vs Mayawati: यूपी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ की चुनौती होगी कि वह अपनी कुर्सी बचाएं और दोबारा मुख्यमंत्री बनें। वहीं समाजवादी पार्टी(SP) के मुखिया अखिलेश यादव और बसपा (BSP) चीफ मायावती (Mayawati) की नजर भी उसी कुर्सी पर रहेगी जिसपर फिलहाल योगी बैठे हैं। पिछले 30 सालों का इतिहास देखें तो कोई भी पार्टी दोबारा से सत्ता में नहीं लौटी है। वैसे सीएम योगी को विश्वास है कि वह इस रिकॉर्ड को तोड़ेंगे और फिर से सरकार बनाएंगे। 30 सालों में और भी कुछ ऐसा है जिसे योगी आदित्यनाथ ने बदला है।
-
साल 1989 से अब तक की बात करें तो उत्तर प्रदेश ने अब तक 7 लोगों को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बिठाया है।
-
जो सात लोग पिछले 30 सालों में सीएम की कुर्सी पर काबिज हुए उनमें राजनाथ सिंह, कल्याण सिंह, रामप्रकाश गुप्ता, मायावती, मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ का नाम शामिल है।
-
इसमें मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव ऐसे एकमात्र नाम हैं जो एक ही परिवार से सीएम बने। (यह भी पढ़ें: मुलायम फैमिली ही नहीं यूपी के इन परिवारों में भी है नेताओं की भरमार, कोई पीएम तो कोई रहा सीएम)
-
पिछले 30 सालों में सबसे ज्यादा बार यूपी सीएम की शपथ लेने का रिकॉर्ड बसपा प्रमुख मायावती के नाम है। वह चार बार राज्य की सीएम बनीं। (यह भी पढ़ें: मायावती से भी अमीर हैं BSP के ये विधायक, जानिए कौन हैं सबसे ज्यादा संपत्ति वाले यूपी के 7 MLA)
-
योगी आदित्यनाथ से पहले पिछले 30 सालों में जितने लोग भी यूपी के सीएम बने उनमें से किसी के पास अपने नाम पर कोई कार नहीं रही।
-
2017 में चुनाव आयोग को दिये अपने हलफनामे में योगी आदित्यनाथ ने बताया था कि उनके पास टोयोटा फॉर्च्यूनर औऱ टोयोटा की ही इनोवा कार है। (यह भी पढ़ें: राजा भैया से मुख्तार अंसारी तक, जानिए किस वीआईपी नंबर की गाड़ियों से चलते हैं यूपी के ये 7 बाहुबली नेता )
-
योगी आदित्यनाथ की इन दोनों गाड़ियों की कीमत करीब २२ लाख रुपए बताई है। (यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव से मायावती और मुलायम तक, यूपी के इन 8 नेताओं के नाम नहीं कोई अपनी कार )
-
वहीं बात कुल संपत्ति की करें तो योगी आदित्यनाथ के पास करीब 95 लाख रुपए की कुल चल अचल संपत्ति है।
-
Photos Indian Express, PTI and Social Media